17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

YRKKH: 5 साल के लीप से पहले इस शख्स की होगी मौत? सेट से आई वायरल तस्वीर से मिला हिंट

YRKKH: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में 5 से 6 साल का लीप आने वाला है, लेकिन इससे पहले हिंट मिला है कि एक शख्स की मौत हो सकती है।

2 min read
Google source verification
yeh rishta kya kehlata hai before leap is ruhi to die

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाला है लीप

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लीप को लेकर बड़ी-बड़ी खबरें हैं। अब इसी बीच खबर ये भी आ रही हैं कि लीप के दस्तक देने से पहले कोई हादसा होगा। ऐसे में सेट से एक टीवी कलाकार ने तस्वीर शेयर कि है जिसे देख लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या लीप से पहले इस बड़े किरदार की मौत दिखाई जाएगी?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप से पहले होगी मौत

प्रोड्यूसर राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कई सालों से छोटे परदे पर TRP में ट्रेंड करता आया है। साल 2009 में शुरू हुए इस सीरियल में अब तक कई पीढ़ियां देखने को मिली है 14 साल से चल रहा ये शो में एक बार फिर लीप के लिए तैयार है। यह पूरी कहानी को नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर देगा। इसी बीच शो में रूही बनी एक्ट्रेस ग्रविता सिधवानी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की। जिसमें वह मेकअप कराती नजर आईं। लोगों का ध्यान वीडियो ने नहीं बल्कि नीचे लगाए गए इमोजी ने खींचा।

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

रूही यानी ग्रविता सिधवानी के पोस्ट से मिला हिंट

ग्रविता ने तितली, अलविदा और अनंत वाला इमोजी बनाया हुआ था। कहानी में रूही को बचपन से तितलियां बहुत पसंद थी जो सभी ने देखा है। इमोजी को समझते हुए फैंस ने अनुमान लगाया कि क्या ग्रविता शो को अलविदा कह रही है? क्या रूही की लीप से पहले मौत हो जाएगी?

लीप से पहले पुकी होगी किडनैप

शो में लीप को लेकर लोगों के मन में कई सवाल पहले से ही थे लेकिन रूही की मौत का ट्रैक सोचकर सभी कन्फ्यूज हो गए हैं। लीप से पहले इस शो के चाहने वाले कई कयास लगा रहे हैं। लोगों ने ये आइडिया लगाया है कि कहीं लीप के बाद दक्ष अभिरा के साथ तो नहीं रहेगा। बता दें लीप से पहले पुकी किडनैप हो जाएगी और अरमान सारा दोष अभिरा पर डाल देगा। अभिरा अरमान को छोड़कर चली जाएगी। आगे चलकर पुकी बड़ी हो जाएगी और अपने मां-बाप को एक करेगी।