
ये रिश्ता क्या कहलाता है में आने वाला है लीप
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में लीप को लेकर बड़ी-बड़ी खबरें हैं। अब इसी बीच खबर ये भी आ रही हैं कि लीप के दस्तक देने से पहले कोई हादसा होगा। ऐसे में सेट से एक टीवी कलाकार ने तस्वीर शेयर कि है जिसे देख लोग कयास लगा रहे हैं कि क्या लीप से पहले इस बड़े किरदार की मौत दिखाई जाएगी?
प्रोड्यूसर राजन शाही का सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कई सालों से छोटे परदे पर TRP में ट्रेंड करता आया है। साल 2009 में शुरू हुए इस सीरियल में अब तक कई पीढ़ियां देखने को मिली है 14 साल से चल रहा ये शो में एक बार फिर लीप के लिए तैयार है। यह पूरी कहानी को नए मोड़ पर लाकर खड़ा कर देगा। इसी बीच शो में रूही बनी एक्ट्रेस ग्रविता सिधवानी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की। जिसमें वह मेकअप कराती नजर आईं। लोगों का ध्यान वीडियो ने नहीं बल्कि नीचे लगाए गए इमोजी ने खींचा।
ग्रविता ने तितली, अलविदा और अनंत वाला इमोजी बनाया हुआ था। कहानी में रूही को बचपन से तितलियां बहुत पसंद थी जो सभी ने देखा है। इमोजी को समझते हुए फैंस ने अनुमान लगाया कि क्या ग्रविता शो को अलविदा कह रही है? क्या रूही की लीप से पहले मौत हो जाएगी?
शो में लीप को लेकर लोगों के मन में कई सवाल पहले से ही थे लेकिन रूही की मौत का ट्रैक सोचकर सभी कन्फ्यूज हो गए हैं। लीप से पहले इस शो के चाहने वाले कई कयास लगा रहे हैं। लोगों ने ये आइडिया लगाया है कि कहीं लीप के बाद दक्ष अभिरा के साथ तो नहीं रहेगा। बता दें लीप से पहले पुकी किडनैप हो जाएगी और अरमान सारा दोष अभिरा पर डाल देगा। अभिरा अरमान को छोड़कर चली जाएगी। आगे चलकर पुकी बड़ी हो जाएगी और अपने मां-बाप को एक करेगी।
Published on:
16 May 2025 09:56 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
