
yeh-rishta-kya-kehlata-hai-parul-chauhan-quits-the-show-reason
टीवी सीरियल 'बिदाई' (Bidai) में रागिनी (Ragini) के किरदार से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस पारुल चौहान (Parul Chauhan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस अपने मौजूदा शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (yeh rishta kya kehlata hai) को अलविदा कहने जा रही हैं। शो में वह कार्तिक की मां और नायरा की सास स्वर्णा गोयनका का किरदार निभा रही हैं।
View this post on InstagramYeh Rishta Kya Kehlata Hai swarna aka parul chauhan quits the show #yehrishtakyakehlatahai💝💝 #swarna #parulchauhan #tvnews #tvserials #Bollywood #bollywoodnews #fashionista #fashionalert #instaworld #instabollywood #instafashion #indiancinema #dance #fitnessmodel #fitnesstrainer #workout #cutestyle #beautifull #gorgeous #photography #filmydangal #holi2019 #holi #actress #actor #Bollywoodactress #Bollywoodactor #filmydangal
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस शो में उनके रोल को पहले की तुलना में नजरअंदाज करने और पिछले एक महीने से शो में नजर ना आने से नाराज चल रही थीं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उन्हें शो में दादी का किरदार निभाने के लिए भी कहा जा रहा था जिसके लिए वह तैयार नहीं थी।
इस बारे में एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा, 'जो भी खबरें चल रही हैं वह सही है।' उन्हें नहीं लगता है कि वह दादी का किरदार ईमानदारी से निभा पाएंगी क्योंकि वह इस रोल के लिए अभी यंग हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस बारे में जब उन्होंने अपने निर्माता रंजन से पूछा तो वह भी एक्ट्रेस की बातों से रजामंद दिखाई दिए।
Published on:
12 Apr 2019 02:39 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
