2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये रिश्ता क्या कहलाता है स्पॉइलर अलर्ट 13 जुलाई: अभीर ने अक्षरा के गिफ्ट को लेने से किया मना, क्यों हुआ मनमुटाव

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 July 2023: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु प्रिंसिपल के पास हैं, जहां प्रिंसिपल बताती है कि अभीर की उम्र 6 साल है और इस उम्र में हम बच्चे का सेक्शन भी नहीं बदलते है। जानिए इसके बाद अभीर प्रिंसिपल से क्या कहता है।

2 min read
Google source verification
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai SPOILER ALERT 13th July Episode

अक्षरा और अभीर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 13 July 2023: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है। इस शो में इन दिनों अभीर की कस्टडी का ट्रैक चला रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अक्षरा, अभिनव और अभिमन्यु स्कूल जाते हैं, लेकिन अभीर अक्षरा और अभिनव किसी से ठीक से बात नहीं करता है।

जानिए आज के एपिसोड में आप देखेंगे
अभीर का व्यवहार दोनों को चुभता है, लेकिन वो जरूरी भी है। अक्षरा और अभिमन्यु प्रिंसिपल के पास जाते हैं। प्रिंसिपल स्कूल बदलने का सवाल करती है। इसके बाद आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और अभिमन्यु प्रिंसिपल के पास हैं, जहां प्रिंसिपल बताती है कि अभीर की उम्र 6 साल है और इस उम्र में हम बच्चे का सेक्शन भी नहीं बदलते है, यहां तो अभीर का नाम, पिता का नाम, घर और बाकी सब बदल गया है, आपको घर टूटता दिख रहा, लेकिन यहां अभीर का दिल टूटा है।

दूसरी तरफ अभीर और अभिनव दोनों बात नहीं कर रहे हैं, बस देखें जा रहे हैं। अभिनव खुद पहल करता है और पूछता है कि वहां तेरा मन लग रहा है। अभीर हां मैं जवाब देता है। अभिनव अभीर को अपने जोक्स से हंसाने की कोशिश करता है, लेकिन अभीर पर उसका भी कोई असर नहीं होता है, लेकिन थोड़ी देर बात वो जोर से हंसने लगता है।

जानिए क्या अभीर को स्कूल में मिलेगा एडमिशन ?
जिसके बाद दोनों गले मिलकर हंसते हैं। अभीर पूछता है कि क्या मैं अभी भी खराब लड़का हूं, मैं सारी शैतानियां बंद कर दूंगा और सारी बातें मानूंगा, लेकिन आप मुझे घर ले चलो। अक्षरा प्रिंसिपल से कहती है कि यहां अभीर के पास तीन माता-पिता हैं, जो उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। हम अभीर को एक हैप्पी फैमिली देंगे। जिसके बाद अभीर को अंदर बुलाया जाता है, जहां प्रिंसिपल अभीर का व्यवहार देखकर खुश हो जाती है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड फिल्में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड से वेब सीरीज भी करते हैं कॉपी-पेस्ट, पढ़िए उन सीरीजों के नाम

वो अभीर से सवाल करती है। वो कहती है कि आप नए स्कूल में रह पाओगे। अभीर कहता है कि दिक्कत होगी, लेकिन बच्चों को दिल तितली जैसा होता है,जहां जाओ, वहां खुशियां ढूंढ लेते हैं, मैं भी ढूंढ लूंगा। अभीर का जवाब सुन प्रिंसिपल प्रभावित होती है और स्कूल में एडमिशन देने के लिए तैयार हो जाती है। अब अभीर के स्कूल का पहला दिन है और सभी लोग उसकी तैयारी कर रहे हैं।