16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss10: टास्क के दौरान बाबा पर टूट पड़े सेलेब्स, रोहन ने बाबा को मारा थप्पड़!

बिग बॉस के घर के अंदर एक शख्स सब पर भारी पड़ रहा है और वह स्वामी ओम...

3 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Dec 29, 2016

baba

baba

मुंबई। पिछले दो दिन से बिग बॉस के घर में रुक-रुक कर तूफान आता रहा...खूब बर्फीली हवाएं चलीं और इन सबसे बचने के लिए प्रतिभागी दोड़कर बने बंकर में घुसते देखे गए। दरअसल, यह सब लग्जरी बजट और घर के नए कैप्टन के चयन को लेकर घरवालों को टास्क दिया गया था। इसके तहत जो प्रतिभागी तूफान आने के समय बंकर में घुसने के समय सबसे पीछे रह जाता, वह टास्क से बाहर होता गया। आखिर में दो प्रतिभागी इस टास्क को जीते। ये हैं मनवीर और रोहन। पूरे टास्क के दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त ड्रामा चला। स्वामी ओम ने सभी को जमकर परेशान किया। अब इस टास्क के आखिरी ट्वीस्ट की बारी थी, जिसमें जीतेगा, वह घर का नया कैटन होगा। इस टास्क में दोनों प्रतिभागी मनवीर और रोहन को अपने पसंदीदा कलर के फूल रोपने हैं, जो सबसे ज्यादा कम समय में पॅल रोपेगा, वही कैप्टन बनेगा। लेकिन इस टास्क के दौरान जो हुआ, इससे पहले बिग बॉस के इतिहास में कभी नहीं हुआ। जमकर हाथपाई हुई। एक-दूसरे को धक्का मारा गया। हर विवाद में हमेशा चुप रहने वाले गौरव चोपड़ा का उग्र चेहरा सामने आया।

http://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/6/2016/12/28114644/IMG_20161229_013905.jpg

गौरतलब है कि तूफान टास्क कैप्टेंसी के लिए आखिरी टास्क में मनवीर और रोहन के बीच मुकाबला होना है। सारे सेलेब चाहते थे कि रोहन कैप्टन बने, जबकि बाबा, मनु, नितिभा और मोना का समर्थन मनवीर की साइड था। इतना ही नहीं, बाबा हर हाल में मनवीर को कैप्टन बनते देखना चाहते थे। बाबा की इस नीयत को सेलेब पूरी तरह से भांप गए थे कि टास्क के दौरान बाबा कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर करेंगे। इस दौरान बाबा ने जो किया, वह सेलेब्स को सहन नहीं हुआ, जबकि बाबा ने जो किया, वह एक तरह से गेम का ही हिस्सा था, क्योंकि आप अपने पसंदीदा को जिताने के लिए अवरोघ पैदा कर सकते हैं। बाबा ने मौका देखा और मार दिया चौका। फिर क्या था सारे सेलेब्स शेर की तरह बाबा पर टूट पड़े।

https://d23ipcd5miwp4q.cloudfront.net/wp-content/uploads/2016/12/Om-Swami-001.jpg

असल में जैसे ही टास्क शुरू होता है, स्वामी ओम रोहन के फूल उखाड़कर भागने लगते हैं, तभी गौरव और बानी बाबा से फूल छीनने लगते हैं। इतने में रोहन भी गुस्से में लाल-पीला बाबा की ओर दौड़ता है और गाल पर थप्पड़ जड़ देता, साथ ही जोर से धक्का दे देता है। हो सकता है कि थप्पड़ वाला सीन न दिखाया, लेकिन रोहन को धक्का मारते हुए जरूर दिखाया जाएगा। सूत्रों की मानें, तो स्वामी ओम का दावा है कि इस अटैक से उन्हें चोट लगी है। बाद में स्वामी ओम बिग बॉस से शिकायत करते हैं कि उन्हें एक कान से सुनाई नहीं दे रहा, जिसके बाद बिग बॉस स्वामी का चेकअप करवाते हैं।

http://bollystop.tv/news_images/news_1478237399_bc76000e69b077e8027920_1.jpg

मजेदार बात यह है कि स्वामी ओम की इरिटेटिंग हरकतों की वजह से घरवालों की परेशानियां बढ़ गई हैं। कई लोग अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं। सच कहें तो बिग बॉस का असली गेम भी यही है। इस घर में आपके सब्र की ही इम्तिहान होता है, जो इसमें खरा उतरता है, वहीं आखिर में जीतता है। स्वामी ओम तो उकसाएंगे ही, अब यह प्रतियोगियों निर्भर पर करता है कि वो इसे तरह लेते हैं। बहरहाल, रोहन ने बिग बॉस के नियमों का तोड़ा है, इसलिए बिग बॉस ने रोहन को बतौर सजा शो के पूरे सीजन तक नॉमिनेट रहने का दंड सुनाया है।




ये भी पढ़ें

image