गौरतलब है कि तूफान टास्क कैप्टेंसी के लिए आखिरी टास्क में मनवीर और रोहन के बीच मुकाबला होना है। सारे सेलेब चाहते थे कि रोहन कैप्टन बने, जबकि बाबा, मनु, नितिभा और मोना का समर्थन मनवीर की साइड था। इतना ही नहीं, बाबा हर हाल में मनवीर को कैप्टन बनते देखना चाहते थे। बाबा की इस नीयत को सेलेब पूरी तरह से भांप गए थे कि टास्क के दौरान बाबा कुछ न कुछ गड़बड़ जरूर करेंगे। इस दौरान बाबा ने जो किया, वह सेलेब्स को सहन नहीं हुआ, जबकि बाबा ने जो किया, वह एक तरह से गेम का ही हिस्सा था, क्योंकि आप अपने पसंदीदा को जिताने के लिए अवरोघ पैदा कर सकते हैं। बाबा ने मौका देखा और मार दिया चौका। फिर क्या था सारे सेलेब्स शेर की तरह बाबा पर टूट पड़े।