टीवी शो 'कसम : तेरे प्यार की' में लीप के बाद कृतिका सेंगर की जगह शिवानी तोमर को लिया गया था। लेकिन खबर है कि ऑडियंस को शरद और शिवानी की कैमिस्ट्री पसंद नहीं आ रही है। यही वजह है कि शो मेकर्स ने सीरियल के गिरते ग्राफ को देखते हुए अब पुरानी तनु यानी एक्ट्रेस कृतिका को शो पर वापिस लाने का फैसला किया है।