16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के विला में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक सामग्री के साथ इस हालत में मिली 11 लड़कियां

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। यहां विला में छापा मारकर पुलिस ने 11 लड़कियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
Prostitution-Racket-In-Udaipur

Udaipur News: उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। गोवर्धन विलास पुलिस और स्पेशल पुलिस टीम ने एक विला में छापा मारकर 11 लड़कियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। यह दलाल देह व्यापार के लिए इन लड़कियों को मुंबई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता व आगरा से लेकर आया था।

गोवर्धन विलास थानाधिकारी दिलीप सिंह और स्पेशल टीम प्रभारी श्याम सिंह रत्नू की टीम को वैदेही विहार जोगी तालाब स्थित एक विला में अवैध देह व्यापार चलने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने विला पर निगरानी रखनी शुरू की। इसके बाद छापा मारा।

डमी ग्राहक बनकर विला में गया पुलिसकर्मी

टीम में से एक पुलिस जवान को डमी ग्राहक बनाकर वैदेही विहार स्थित विला के अंदर भेजा। यहां पुलिस जवान की मुलाकात एक दलाल से हुई। दलाल ने लड़कियों से मिलवाया और एक लड़की पंसद करने के लिए कहा। लड़की पंसद करने के बाद रुपए तय किए। इसके बाद दलाल ने डमी ग्राहक और लड़की को कमरे में भेज दिया। तभी मौका पाकर पुलिस जवान ने फोन पर इसकी सूचना डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड को दी।

दलाल के उड़ गए होश

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने विला पर दबिश दी। इस दौरान एक व्यक्ति सोफे पर बैठा मिला। जिसने अपना नाम शांति नगर सविना निवासी ओम प्रकाश जैन बताया। पुलिस को देखते ही दलाल ओम प्रकाश के होश उड़ गए। पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। साथ ही एक कमरे से पुलिस ने एक लड़की को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: खाने में नशे की दवा मिलाकर बाप ही करता था बेटी से रेप

दूसरे ​कमरे में मिली 10 लड़कियां

विला के एक अन्य कमरे में देह व्यापार के लिए बुलवाई गई 10 अन्य युवतियां मिली। जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगी। लेकिन, सफल नहीं हो पाई। पूछताछ में सभी लड़कियों ने बताया की मुंबई, दिल्ली, बाराबंकी, कोलकाता व आगरा से दलाल ओमप्रकाश ने उदयपुर बुलाया है और देह व्यापार का कार्य करवाया जाता था। पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है।


यह भी पढ़ें

कुर्सी पर बैठे-बैठे बोलने लगा हनुमानगढ़ SP तो जज को आया गुस्सा, फिर लगाई ऐसी क्लास