28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरे ये क्या…शादी में नहीं बुलाने पर चले लात-घूंसे…एक दर्जन से अधिक घायल

यहां हुए खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक घायल , पांच रेफर

2 min read
Google source verification
crime scene in jodhpur

Crime in Jodhpur, crime news of jodhpur, jodhpur police, criminal news, smack supply in jodhpur, jodhpur news, jodhpur news in hindi

गींगला पसं/कुराबड़ थाना क्षेत्र के खेड़ी गांव में गुरुवार शाम को दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। परिवार के शादी समारोह में रंजिश के चलते नहीं बुलाने पर एक-दूसरे पक्ष आपस में उलझ गए, लात-घूंसे और ल_ चलने से अफरा-तफरी मच गई।

खेड़ी निवासी पृथ्वीराज रावत (45) के परिवार में शादी थी और भोज का कार्यक्रम था, तभी लक्ष्मण (25) पुत्र गोता रावत, मांगीलाल (21) पुत्र गोता, गोपाल (20) पुत्र वाला, देवा पुत्र दला व भैरा पुत्र दला मौके पर आए। वे झगड़ा करने लगे, बाद में एकबारगी लौट गए लेकिन आधे घंटे के बाद पुन: आकर देवा पुत्र दला ने शादी वाले परिवार की एक लडक़ी को धमका दिया। इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो कहासुनी से बात बढ़ गई और आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते लात-घूंसे और ल_ तक चलने गले और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कई बारातियों और रिश्तेदारों ने बीच-बचाव किया और लहूलुहान हो गए। मारपीट में पृथ्वीराज (45)पुत्र लाला, केशु (20) पुत्र पूथ्वी राज, राजू (17) पुत्र पृथ्वीराज, शंकर (23) पुत्र पृथ्वीराज, होमा पुत्र नाथू, नाथू पुत्र दला और एक महिला पार्वती को चोटें आईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कुराबड़ सीएचसी पहुंचा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण, मांगीलाल, गोपाल, पृथ्वीराज और केशू को उदयपुर एमबी चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार एक पक्ष को शादी कार्यक्रम में नहीं बुलाने पर रंजिश के चलते विवाद हुआ है। इधर, तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए एहतियातन पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा

READ MORE : बैंक का ये कैसा षड्य़ंत्र...गरीब का खाता खोल एटीएम अन्य को थमाया

पान विक्रेता को झांसा देकर बैग ले भागे उचक्के

उदयपुर . स्वरूपसागर जीप स्टैण्ड पर स्थित पान के केबिन पर बुधवार रात को बाइक पर आए दो उचक्के पान विक्रेता को झांसा देकर वहां से सामान व नकदी से भरा बैग ले भागे। इसमें महंगी सिगरेट व करीब छह हजार की नकदी थी। पान विक्रेता मोहनलाल निमावत ने इस संबंध में हाथीपोल थाने में मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि रात करीब 10.15 बजे वह केबिन बंद करते समय बाइक पर दो युवक आए। एक कुछ दूरी पर बाइक स्टार्ट कर खड़ा रहा, जबकि दूसरे ने केबिन पर आकर सिगरेट मांगी। वह जैसे ही पीछे मुड़ा, तब आरोपी वहां रखा बैग ले भागा। वह चिल्लाया तब तक आरोपी दूर खड़े साथी की बाइक पर बैठकर झरिया मार्ग की ओर जाने वाले सुनसान रोड पर भाग निकले। निमावत ने बताया कि बैग में 25 से 30 हजार रुपए की सिगरेट व पांच हजार की नकदी रखी थी। निमावत ने बताया कि आरोपियों की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष थी। वे बिना नम्बर की बाइक लेकर आए थे। पूर्व में भी इसी केबिन पर चोरों ने दो से तीन बार वारदात की, तब से केबिन मालिक रात को महंगा सामान बैग से घर ले जाने लगा था।