
12 तोला सोना, ढाई किलो चांदी सहित लाखों की चोरी, पुलिस के हाथ खाली
ग्रामीणों ने पुलिस गश्त पर उठाए सवाल
उदयपुर जिले के भींडर थाना क्षेत्र के हिंता में चोरों ने लाखों के जेवर सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से आहत ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए जल्द चोरी के खुलासे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात हिंता गांव निवासी कैलाश चन्द्र भट्ट के सूने मकान में चोरो ने धावा बोलते हुए करीब 12 तोला सोना, 2 किलो 500 ग्राम चांदी और 19 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। चोरों ने पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया। चोरी की घटना की जानकारी मंगलवार सुबह उस समय लगी जब पड़ोसियों ने मकान के मुख्य द्वार पर ताला टूटा देखा। लोगों ने भीण्डर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। मकान मालिक कैलाशचन्द व उसका भाई रणछोड़ कुमार उदयपुर में कार्य करते हैं। सूने मकान में उनकी मां गोपीबाई रहती है। 27 फरवरी को दोनों भाई हिंता आए और यहां से मां को लेकर एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए परिवार सहित ब्राह्मणों की हुन्दर गांव चले गए। पीछे से रात्रि को अज्ञात बदमाश मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर वारदात कर गए। सहायक थानाधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बीटीएस व सीसीटीवी के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू कर दी है। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियों की घटना के बावजूद पुलिस के हाथ खाली दिख रहे हैं। घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश दिख रहा है। लोगों को कहना है कि गांव में भी पुलिस गश्त हो।
कैलाशचन्द ने रिपोर्ट में बताया कि चोर 4 ग्राम सोने का लोंग, 5 ग्राम सोने का टीका, 5 ग्राम सोने का टीका, 250 ग्राम चांदी का कंदोरा, 200 ग्राम चांदी के दो कंदोरे, 100 ग्राम चांदी के कातरिये, चांदी की बिछुडिय़ां व 10 हजार नकद चोरी किये। इसी तरह छोटे भाई रणछोड़ कुमार के कमरे से 20 ग्राम सोने का बाजु, 20 ग्राम सोने का नेकलेस, 25 ग्राम सोने की चुडिय़ां, 5 ग्राम कान के टॉप्स, 20 ग्राम सोन की चैन, 5 ग्राम सोने की अंगुठियां, 2 ग्राम सोने के लोंग, 150 ग्राम चांदी के पाइजब जोड़, 150 ग्राम चांदी के पाइजब की जोड़, 50 ग्राम चांदी का ब्रासलेट व 2000 रुपए नकद चोरी किए। वहीं माता गोपीबाई के कमरे से 250 ग्राम चांदी के डंक, 150 ग्राम चांदी के कातरिये, 100 ग्राम चांदी के टॉप्स, 500 ग्राम चांदी के पाइजब, 500 ग्राम के चांदी के आवला नंग, 5 ग्राम सोने के लोंग व 7000 रुपए नकद चुरा करके ले गए।
बिजली की बकाया राशि वसूली करने गए कार्मिक पर हमला
सराड़ा. थाना क्षेत्र में बिजली की बकाया राशि वसूलने गए विद्युत निगम कार्मिक पर हमला कर दिया। कार्मिक को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।
सराडा़ थानाधिकारी प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सराडा़ विद्युत निगम के कार्मिक राकेश मीणा सुरखंड खेड़ा में लाइनमैन है। सोमवार को बिजली बिल की बकाया राशि वसूली करने के लिए मकरवाडिया गया था। वहां भीमा पुत्र हीरा मीणा ने लाइनमैन के साथ धक्का-मुक्की करते हुए सिर में डंडा मार दिया। इससे लाइनमैन राकेश मीणा घायल हो गया। सूचना पर निगम के अन्य कार्मिक मौके पर पहुंचे और घायल को सराड़ा हॉस्पिटल ले गया गया जहां पर सिर में 5 टांके आए। घटना पर कार्मिकों ने रोष जताया और सहायक अभियंता भास्कर रेगर के साथ सराडा़ थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
01 Mar 2023 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
