
नहीं मिली मासूम, रो-रोकर मां का बुरा हाल... बोल रही एक बात: कब आएगी मेरी अव्यांशी
अपने जिगर के टुकड़े को 9 माह कोख में रखने के बाद 13 माह सीने से लगाए रखा। उस मां ने बच्ची के गुम होने के बाद का समय कैसे गुजारा होगा, कल्पना से परे है। लाचार मां का खाना-पीना सब दुश्वार हो गया। रो-रोकर उसका बुरा हाल है। घटना के बाद वह बेसुध भी हो गई। वह बार-बार एक ही बात बोल रही है कि 'आखिर कब लौटेगी मेरी अव्यांशी?' तमाम रिश्तेदार और परिजन हीना को संभालने में जुटे हुए हैं।
भाई का दर्द बांटने आई थी बहन
हीना भाई का दर्द बांटने आई थी, लेकिन अंदाजा नहीं था कि उस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा। भोपाल निवासी हीना के भाई कांकरोली निवासी दीपराज परिहार का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था, जो वार्ड 113 में भर्ती है। भाई की देखरेख के लिए हीना 18 फरवरी को उदयपुर आई थी। तब से ही वह अस्पताल में ठहरी हुई थी।
यह है पूरा मामला
एमबी हॉस्पिटल में बीमार भाई का हाल जानने आई महिला की 13 माह की बच्ची को अज्ञात महिला उठा ले गई। घटना एमबी हॉस्पिटल के सर्जीकल वार्ड नम्बर-113 के बाहर की है। यहां से शनिवार सुबह 5 बजे मयूर विहार भोपाल निवासी हीना परिहार की बेटी अव्यांशी लापता हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाकर जांच की तो एक महिला बच्ची को ले जाती नजर आई थी। शुक्रवार रात को हीना बेटी को लेकर सर्जिकल वार्ड के बाहर बरामदे में सो गई थी। रात 3.30 बजे तक बच्ची उसके पास ही सो रही थी। इसके बाद सुबह 5.30 बजे नींद खुली तो बच्ची उसके पास नहीं थी।
नहीं लग पाया बच्ची का पता
इधर, शहर के क्षेत्रों में सुराग नहीं लगने पर पुलिस टीमें आबूरोड, नाथद्वारा, गोगुन्दा तक पहुंची। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन फिलहाल सफलता नहीं मिली है। एमबी हॉस्पिटल से 13 माह की बच्ची चोरी होने के मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर टीमें भेजी है। वहीं कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
Published on:
26 Feb 2024 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
