12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14446 लोगों ने करवाया एंटीकोरोना वैक्सीनेशन

जिले में सोमवार

2 min read
Google source verification
Vaccine

Vaccine

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. जिले में सोमवार को 14446 लोगों ने एंटीकोरोना वैक्सीनेशन करवाया। आरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया कि इसमें सर्वाधिक टीके शहरी क्षेत्र में 5925 को लगाए गए, जबकि चार ब्लॉक में एक को भी टीका नहीं लगाया गया।

-----

ऐसे लगे टीके - बडग़ांव- 2993- भीडऱ- 0- गिर्वा- 196- गोगुन्दा- 413- झाड़ोल- 64- खेरवाड़ा- 0- कोटड़ा- 332- लसाडिय़ा- 41- मावली- 2444- ऋषभदेव- 0- सलूम्बर- 2038- सराड़ा- 0- उदयपुर शहर- 5925

------------

चिकित्सा विभाग एवं जैन ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में आशीष वाटिका में 497 लोगों को टीके लगवाए गए। मुख्य समन्वयक महावीर सरूपरिया ने बताया कि यहां कोविशील्ड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इस अवसरपर जिला क्षय अधिकारी डॉ अंशुल म_ा व जैन ग्रुप से माया मट्टा, दिनेश मट्टा, आशीष सरूपरिया, रेखा सरूपरिया का सहयोग रहा। - अम्बेडकर मंडल भाजपा द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालय एकलव्य कालोनी वार्ड 11 पर कोविशील्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई गई। मंडल अध्यक्ष राजेश वैष्णव ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोगेां ने टीके लगवाए। मंडल महामंन्त्री सुधीर कुमावत ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली, महापौर गोविंद सिंह टाक, मंडल प्रभारी तख्तसिंह शक्तावत सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

- ----

गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण में कोटड़ा पीछेआदिवासी बाहुल्य कोटड़ा उपखंड क्षेत्र गर्भवती महिलाओं के कोविड टीकाकरण में पीछे चल रहा है। उपखंड मुख्यालय पर कुल 1621 महिलाएं गर्भवती है। जिसमें से मात्र 20 या 25 महिलाओं का ही कोविड टीकाकरण किया गया है। टीकाकरण नही होने के पीछे अशिक्षा व डर मुख्य कारण है। सीएचसी, पीएचसी- गर्भवती महिला संख्याबेकरिया 114कोटडा 420बिकरणी 173 देवला 193कुकावास 73 मालवा का चौरा 109 मामेर 390मांडवा 149 गर्भवती महिलाओं के लिए कोविड टीकाकरण को लेकर सरकार ने अभी हाल ही गाइड लाइन जारी की है जिससे टीकाकरण कम है लेकिन चिकित्सा विभाग एवं अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर जानकारी दी जा रही हैं।

डॉक्टर अजय देव मीण, सीएचसी कोटड़ा

----------

बडियार में हुआ वेक्सीनेशन मावली तहसील क्षेत्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडियार में सोमवार को कोविड वेक्सीनेशन हुआ। इस अवसर पर वेक्सीनेशन सेन्टर सेन्टर पर कुल 40 डोज 23 महिलाओं एवं 17 पुरूषों को लगाई गई।

-----

गांवों में अब टीके लगवाने को उत्साह लेकिन कम पड़ रही है वैक्सीनगींगला. क्षेत्र के गांवों में अब ग्रामीणों में टीका लगवाने को लेकर उत्साह बढा है लेकिन कम ही वैक्सीन आने से कई लोग बेरंग लौट रहे हैं। सोमवार को गींगला सहित बम्बोरा, सोमाखेडा, कुराबड़ केन्द्रों पर कोरोना रोकथाम टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ लेकिन कम ही वैक्सीन उपलब्ध होने पर कई ग्रामीण बैरंग लौटे।बम्बोरा केन्द्र के अधीन 50 ही वैक्सीन उपलब्ध हुई जो कुछ ही देर में पूर्ण हो गई। फि र से वैक्सीन आने की बात पूछते हुए लोग बैरंग लौटे।