7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनलाल सरकार के एक फैसले से 9 किलोमीटर बढ़ गया राजस्थान का यह शहर, नए साल में होंगे पार्षदों के चुनाव

राजस्थान पत्रिका ने शहरी सीमा के विस्तार को लेकर 'निगम मांगें विस्तार, सुविधाओं की दरकार' को लेकर अभियान चलाते हुए सिलसिलेवार खबरें चलाई थीं।

less than 1 minute read
Google source verification
Udaipur City

Udaipur News: उदयपुर शहरी सीमा विस्तार को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाई गई मुहिम आखिरकार रंग लाई। शहरी सीमा से लगे समस्त 33 गांवों को राज्य सरकार ने 55 साल बाद में नगर निगम सीमा में शामिल कर दिया।

इसके बाद अब 19 पंचायतें और 33 गांव नए जुड़ने से निगम सीमा का दायरा 8 किलोमीटर से बढ़कर करीब 17 किलोमीटर हो गया। आसपास की पंचायतें निगम सीमा में शामिल होने से निगम में 15 से 20 नए वार्ड बढ़ेंगे और शहरी सीमा की जनसंख्या का आंकड़ा 5 लाख पार हो जाएगा। इससे उदयपुर बी-2 श्रेणी के काबिल हो जाएगा। वहीं मौजूदा 70 वार्डों की सीमाओं का भी परिसीमन किया जाएगा। फिर नए साल में शहर के वार्डों के लिए पार्षद के चुनाव होंगे।

पत्रिका ने चलाया था अभियान

55 साल बाद हुए विस्तारीकरण से शहरवासियों में खुशी की लहर छा गई। राजस्थान पत्रिका ने शहरी सीमा के विस्तार को लेकर ‘निगम मांगें विस्तार, सुविधाओं की दरकार’ को लेकर अभियान चलाते हुए सिलसिलेवार खबरें चलाई थीं।

सरकार ने लगाई मुहर

खबरों के बाद निगम आयुक्त रामप्रकाश के निर्देशन में राजस्व शाखा की टीम ने सर्वे कर प्रस्ताव बनाते हुए जिला कलक्टर को भेजा। कलक्टर ने इसे राज्य सरकार को भिजवाया। मंथन के बाद राज्य सरकार ने इस पर मुहर लगा दी।

गुरुवार को निदेशक एवं विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने आदेश जारी कर स्वायत्त शासन विभाग सहित उदयपुर जिला प्रशासन व निगम को प्रति भिजवाई।

यह भी पढ़ें- भांकरोटा में हुए गैस टैंकर ब्लास्ट के लिए कौन है जिम्मेदार, जयपुर कलक्टर ने किया बड़ा खुलासा


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग