
गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने क्षेत्र के 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो आरोपियों की पहचान हुई।
थानाधिकारी राव अजयसिंह ने बताया कि सविना प्रथम श्रीराम अपार्टमेंट के पीछे निवासी हितेश उदासी उर्फ राहुल और काली बावड़ी धानमंडी हाल बड़बड़ेश्वर मन्दिर के पास निवासी दिवेश साहु उर्फ लंगड़ा को गिरफ्तार किया। आरोपी हितेश उदासी उर्फ राहुल के विरुद्ध पहले धोखाधड़ी और मारपीट के 2 केस दर्ज है, जबकि दिवेश साहु उर्फ लंगड़ा के विरुद्ध जानलेवा हमले का एक केस दर्ज है।
यह था मामला
पाटन उत्तर गुजरात निवासी प्रगनेश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि वह दोस्त जयेश भाई पटेल, राकेश कुमार त्रिवेदी और मेहसाणा गुजरात निवासी डॉ. संजय कुमार पटेल के साथ उदयपुर घूमने आया था। चुंगीनाका सेक्टर-14 स्थित एक होटल में ठहरे थे। रात 2 बजे सभी सो गए, जबकि संजय कुमार पटेल बाहर निकल गया। होटल के बाहर आई कार में व्यक्ति से बात करने लगा।
यह भी पढ़ें- टैंकर-कार की भिडंत में सायरा के उप प्रधान की मौत
डॉ. संजय ने कुछ रुपए कार चालक को दिए। फिर दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। ऐसे में कार चालक कार भगाकर ले जाने लगा, तो संजय कार के गेट पर लटक गया। चालक ने आगे खड़ी एक अन्य कार और पोल से टकरा दिया। इससे संजय घायल हो गया। संजय रोड पर घायल पड़ा था। उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया।
Published on:
12 Dec 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
