
Tree saved the lives of five people
झाड़ोल. नेशनल हाइवे 58ई पर किरट घाटे के नीचे मंगलवार को ओवरटेक के दौरान डम्पर ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे बाइक चालक गम्भीर घायल हो गया। पीछे बैठे नवयुवक को डम्पर करीब 300 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
थोबावाडा निवासी प्रकाशचन्द कोठारी मंगलवार दोपहर झाड़ोल आने के लिए पत्नी व पुत्र चिन्तन जैन के साथ निकले थे। थोबावाडा से ओडा डाकन वडली तक तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर आए। मार्ग में पैराटीचर दुलाराम गडला कितावतों का वास से अकेले ही बाइक पर झाड़ोल आ रहे थे।
परिचित होने से प्रकाश ने पुत्र चिन्तन को दुलाराम के साथ बैठाने को कहा। दुलाराम चिन्तन को बिठाकर निकल गए। मार्ग में किरट का घाटा उतर रहे थे। तभी ईंटों से भरे डम्पर ने ओवरटेक करते हुए दुलाराम की बाइक को चपेट में ले लिया। दुलाराम वही गिर गए लेकिन चिन्तन डम्पर के पिछले टायर में फंस जाने से करीब 300 मीटर तक डम्पर घिसटता चला गया। चिन्तन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। चालक डम्पर रोककर जंगल में भाग गया।
ग्रामीणों ने पुलिस व एंबुलेंस 108 को फोन कर बुलाया। चिन्तन के शव व घायल अध्यापक को 108 से झाड़ोल पहुंचाया गया। गम्भीर घायल अध्यापक को उदयपुर रेफर किया गया। सूचना पर जैन समाज के सैकड़ों लोग झाड़ोल सीएचसी एवं थाने पहुंच गए। दुर्घटना से नाराज लोगों ने सीएचसी के बाहर सीआई सुरेन्द्रसिंह राव के सामने आक्रोश भी व्यक्त किया।
Updated on:
29 Jan 2020 03:30 pm
Published on:
29 Jan 2020 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
