
राज्य में खुलेंगे 8 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
उदयपुर. जनजातीय कार्य मंत्रालय ने राज्य में वर्ष 2020-21 में 8 नए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय खोलने के लिए स्वीकृति दे दी है। टीएडी विभाग से प्रत्येक विद्यालय के लिए 15 एकड़ जमीन आंवटित कराई जा चुकी है।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह ने बताया कि इन 8 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के भवनों के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को कार्यकारी एजेन्सी बनाया है। नए आवासीय विद्यालय उदयपुर जिले के झाड़ोल कस्बे के गांव जोटाणा, लसाडिय़ा के कुण, सलूम्बर के प्रेमनगर, बांसवाड़ा जिले के गढ़ी कस्बे के गांव परखेला, बागीदौरा, सागवाड़ा के सूरजगांव व प्रतापगढ़ जिले के धरियावाद ब्लॉक के गांव पांचागुड़ा व अरनोद ब्लॉक के गांव नागडेरा में निर्मित होंगे। टीएडी विभाग की ओर से लगभग 108 करोड़ रुपए की लागत से जयपुर, उदयपुर, डूंगरपुर व बांसवाड़ा जिले में 4 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों व प्रतापगढ़ जिले में एक एकलव्य मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल के भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इनका निर्माण इसी साल दिसम्बर तक पूरा होने की संभावना है।
- हरेक में 480 को मिलेगा प्रवेश
सिंह ने बताया कि जयपुर जिले के जमवारामगढ़ में निर्माणाधीन एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में 480 विद्यार्थियों, उदयपुर के सराड़ा, डूगंरपुर मुख्यालय व बांसवाड़ा के आम्बापुरा में 480 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा व छात्रावास की क्षमता भी 480 विद्यार्थियों की होगी। पीपलखूंट में भी इतने ही विद्यार्थियों की क्षमता के विद्यालय का निर्माण हो रहा है। पूर्व में 21 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय, 13 आवासीय विद्यालय, 2 मॉडल पब्लिक आवासीय विद्यालय, 13 खेल छात्रावास, 7 कॉलेज छात्रावास, 6 बालिका बहुउद्देशीय छात्रावास तथा 372 आश्रम छात्रावास संचालित हैं।
Published on:
02 Oct 2020 11:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
