
उदयपुर . चिकित्सा शिक्षा विभाग ने लंबे अंतराल के बाद सोमवार को 77 चिकित्सक शिक्षकों की तबादला सूची जारी की है। इसके जरिये उदयपुर के रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज को जहां 8 नए चिकित्सक शिक्षक मिले हैं, वहीं 5 चिकित्सक शिक्षक को उदयपुर से अन्यत्र भेजा गया है।
सूची के अनुसार अजमेर से फोरेन्सिक मेडिसन के सहायक आचार्य डॉ. अनुपम जौहरी, आचार्य मेडिसिन डॉ. अर्चना गोखरू, बीकानेर से गेस्ट्रोएंड्रोलॉजिस्ट के सहायक आचार्य डॉ. आशीष जोशी, शिशु औषध की सहायक आचार्य डॉ. नीतू एवं जोधपुर से सहायक आचार्य डॉ. निशांत डांगी, अजमेर से यूरोलॉजी के सहायक आचार्य डॉ. सुनील गोखरू, अजमेर से फिजियोलॉजी की वरिष्ठ प्रदर्शक डॉ. पल्लवी दुबे, जयपुर से न्यूरो सर्जरी के सहायक आचार्य डॉ. विवेक कुमार कनकने को आरएनटी कॉलेज भेजा गया है। गौरतलब है कि मध्य सत्र में जारी सूची में भी चिकित्सा शिक्षा विभाग के डॉ. सुनील गोखरू व अर्चना गोखरू का तबादला उदयपुर होना बताया था।
आरएनए शहर की कार्यकारिणी की घोषित
उदयपुर. राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (आरएनए) शहर जिलाध्यक्ष रमेश मीणा ने सोमवार को कार्यकारिणी विस्तार किया। संगठन के चुनाव में अहम भूमिका निभाने वाले नर्सेज को कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं, जबकि सूची में सामान्य और ओबीसी श्रेणी वाले नर्सेज कर्मचारियों को करीब 32 फीसदी जगह मिली है। इसमें भी अधिकांश कर्मचारी उस खेमे के हैं, जिन्होंने दूसरे गुट के विरोध में मतदान में सक्रियता निभाई थी। कार्यकारिणी में मुख्य संरक्षक सत्यवीरसिंह तंवर, संरक्षक नूरानी मईड़ा, रघुनाथसिंह देवड़ा, पंकज जैन, मुख्य सलाहकार चंपालाल परमार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण चरपोटा, प्रदेश प्रतिनिधि संतोष परमार, सचिव नारायणसिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष दीपक मेघवाल, मीडिया प्रभारी ललित किशोर पारगी को मनोनीत किया गया। इसके अलावा सलाहकार समिति में 25, हाई पावर कमेटी में 5, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के 7, उपाध्यक्ष के 13, महिला मंत्री के 20, संगठन मंत्री के 16, सांस्कृतिक समिति के 11, कार्यालय मंत्री श्यामलाल मेघवाल, कार्यालय उप मंत्री मनीष डिंडोर, खेल मंत्री/ समिति के 7, शैक्षणिक प्रकोष्ठ के 5, संविदा संघर्ष समिति के 19 एवं 40 कार्यकारिणी सदस्यों सहित कुल 182 नामों की घोषणा की गई।
Published on:
24 Apr 2018 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
