
जनाना की नर्स, कोरोना वार्ड का मेलनर्स सहित उदयपुर में 9 और पॉजिटिव
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. लेकसिटी पर अब कोरोना का कोहराम मचने लगा है, हर मिनट में नई सूचना। हर क्षण डर और खौफ। उदयपुर में रविवार की सुबह होने के साथ ही बुरी खबर मिली कि यहां नए नौ संक्रमित मिले हैं, इसी के साथ ही संख्या बढकऱ अब 112 हो चुकी है। इन नए नौ पॉजिटिव मरीजों में से अशोक नगर 1, मेनार 1, देवाली 1, रावजी का हाटा 3, कांजी का हाटा 2 सहित एक जनाना हॉस्पिटल का स्टाफ शामिल है, दूसरी ओर एक कोरोना वार्ड में काम कर चुका मेलनर्स भी कोरोना संक्रमित हो गया है।
----
जैसे-जैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग ने निर्णय लिया है कि हेलावाड़ी सहित कांजी का हाटा क्षेत्र खाली करवाकर उन्हें निजी कॉलेज में क्वारंटाइन के लिए ले जाया जा रहा है। अकेले होटस्पॉट कांजी का हाटा में 87, बाकी शहर में 26 पॉजिटिव, कुल 113 - अकेले होटस्पॉट कांजी का हाटा में 87, बाकी शहर में 26 पॉजिटिव, कुल 113 - दस नए पॉजिटिव आए सामने उदयपुर. शहर को अब कोरोना की नजर लग गई है। अब तो एक भी दिन ऐसा नहीं निकल रहा जब कोई संक्रमित मरीज सामने नहीं आए। अब तक शहर में एक के बाद एक 113 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। रविवार को भी दस नए संक्रमित रोगी सामने आए, इसके साथ ही संख्या बढकऱ 113 हो गई। अकेले कांजी का हाटा क्षेत्र में ही 87 मरीज मिले हैं, जबकि शहर के बाकी हिस्सों में इक्का-दुक्का रोगी मिले है। फिलहाल पूरा प्रशासनिक लवाजमा कांजी का हाटा क्षेत्र पर ही फोकस किए हुए हैं।
----
ये है अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों का गणित : - कांजी का हाटा, कानोड़ की हवेली, जोगीवाड़ा, हेलावाड़ी, मोली चोहटा- 87- मीना पाड़ा, नाड़ा पाड़ा, नेहरू बाजार- 2- नीमच माता- 1- हरिदासजी की मगरी- 1- हिरणमगरी सेक्टर तीन- 1- रज्जा कॉलोनी अम्बामाता- 4- गारियावास- 1- सविना तितरड़ी- 7- भूपालपुरा- 2- अशोकनगर- 1- देबारी- 1- देवाली, गोवद्र्धनविलास 1- थामला, मावली- 1- मेनार- 1- भूपालपुरा, वल्लभनगर व भीडऱ- 1
--------
करीब 150 अधिक लोगों को किया क्वारंटाइन : पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में हेलावाड़ी क्षेत्र के लोगों को बड़ी संख्या में देबारी क्षेत्र स्थित पेसिफिक के हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है। इसके लिए प्रशासन ने बसे लगाई थी। इस सटे हुए क्षेत्र से इसलिए बाहर ले गए हैं, ताकि संक्रमण को कम किया जा सके। तंग गलियों में एक दूसरे से जुड़े हुए मकानों में संक्रमण ज्यादा फैलने की संभावना बनी रहती है।
Published on:
12 May 2020 07:31 am

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
