
उदयपुर . जिला समान परीक्षा में गड़बडिय़ों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक स्कूल में नवीं कक्षा का शुक्रवार को होने वाली शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा का पेपर बांट दिया गया। इसका खुलासा होने पर देर रात को ईमेल पर सभी स्कूलों को नया पेपर भेजा गया मगर यह पेपर भी आउट हो गया। सुबह नया पेपर लोग सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को शेयर करते रहे। किसकी गलती से ऐसा हुआ और कैसे हुआ, शिक्षा विभाग यह खोजने में लगा है। जिला शिक्षा अधिकारी नरेश डांगी ने बताया कि तीन सदस्यी कमेटी बनाकर इसकी जांच करवा रहे हैं।
सभी नोडल को ईमेल पर भेजा था
इससे पूर्व यह पेपर गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शाम को डीईओ कार्यालय से जिले के सभी 17 नोडल को नया पेपर मेल भेजा गया था। इसके बाद वहां से इसे कॉपी करवा स्कूल को या मेल पर स्कूल को पहुंचाये गए थे। विभागीय अधिकारी इस मामले में किसी फोटोकॉपी वाले पर संदेह कर रहे हैं।
नम्बर नहीं जुड़ते : डीईओ डांगी का कहना है कि नम्बर अंकतालिका में नहीं जुड़ते लेकिन जांच के लिए कमेटी बनाएंगे। देर शाम को जब नया पेपर जारी करने का निर्णय किया गया तो ईमेल ही एक मात्र जरिया था, ताकि यह समय पर पेपर पहुंचा सके। ईमेल पर पेपर भेजने से यह समस्या हुई है। सभी को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं।
एनसीसी गतिविधियों का अवलोकन
उदयपुर. एनसीसी के माध्यम से युवा राष्ट्र, समाज व व्यक्तित्व निर्माण के दायित्व को पूरा कर सकते हैं। यह बात शुक्रवार को राजस्थान एनसीसी निदेशालय के उप महानिदेशक तरुण कुमार सिन्हा ने बीएन विश्वविद्यालय में कही। इससे पूर्व सिन्हा को बीएन एनसीसी के तीनों विंग ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सिन्हा ने विवि की शूटिंग रेंज और एनसीसी की विभिन्न गतिविधियों का भी अवलोकन किया। गु्रप कमाण्डर कर्नल जेपी सिंह, सीओ कर्नल सुधाकर त्यागी, कर्नल एके यादव, केप्टन आदिति सिंह, प्रो. जीवन सिंह राणावत, डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड़, मोहब्बतसिंह राठौड़ मौजूद थे। डॉ. प्रेम सिंह ने आभार जताया।
Published on:
28 Apr 2018 12:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
