18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक ऐसा गांव जहां बिना दूल्हे के निकली बिन्दोली ,जानें क्या हुआ था ऐसा जो निकाली ऐसी बिन्दोली..

एक ऐसा गांव जहां बिना दूल्हे के निकली बिन्दोली ,500 से अधिक युवा हुए शामिल.. राजस्थानी गाने बज रहे थे , नृत्य कर रहे थे 3 घोड़े, शुरू से लेकर अंत तक झूमते गाते चले युवा..

2 min read
Google source verification

image

Madhulika Singh

Dec 27, 2016

menar ganv

menar ganv


मेनार ओडीएफ घोषित होने से 1 दिन पूर्व युवाओं ने सोमवार को रैली (बिन्दोली) निकाली और जश्न मनाया, मौका था मेंनार के खुले में शौच से मुक्त होने के जश्न का, आज ग्राम पंचायत खुले में शौच मुक्त घोषित होगी लेकिन इससे पूर्व गाँव में युवाओ में अनोखा नजारा दिखाई दिया यहां शादी ब्याह की तरह शाम को डीजे के साथ पूरे गांव में मुख्य रास्तों से निकली रैली किसी बिन्दोली से कम नहीं थी
युवा हाथों में बैनर लिए स्वच्छ्ता के नारे लगाते चल रहे थे । डीजे पर स्वच्छता नारों के साथ राजस्थानी गाने बज रहे थे, गांव में उत्सवी माहौल था रैली के आगे-आगे साथ में घोड़ा नृत्य करते हुए चल रहा था, पीछे-पीछे युवायही नहीं 3 घोड़े इसमें शामिल थे राजस्थानी लोकगीतों और स्वच्छता के नारों से पूरा मेनार गुंजायमान हो रहा था
हर तरफ मौहल्ले में महिलाएं रैली देखने के लिए पहले से ही इंतजार में खड़ी थी रैली में 500 से अधिक युवा शामिल हुए इनके साथ महिलाएं भी शामिल हुई सभी शादी ब्याह वाली वेशभूषा में सज कर आए रैली अंबा माता मंदिर, नीम का चौराहा, थम्ब चौक , हैरी, निचली पोल, मंदिर पहुंची।

READ MORE: सलमान खान के 50वें जन्मदिन पर जानिए उनकी ब्लोकबस्टर फिल्मों के कुछ रोचक वाकये, जानकारी, किस्से और भी बहुत कुछ...

ग्राम सचिव मदन सिंह और उप सरपंच शंकर लाल मेनारिया, सहायक सचिव जगदीश जाट भी युवाओं के साथ थिरकते नजर आए । आज मंगलवार दोपहर में 12 बजे ओंकारेश्वर चबूतरे के यहाँ आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी , जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता , जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल , विकास अधिकारी जीतेन्द्र सिंह राजावत, उप खण्ड अधिकारी वार सिंह , पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा, तहसीलदार केसर सिंह चौहान , भिंडर प्रधान यशोधरा कुँवर चावड़ा, भाजपा वल्लभनगर प्रभारी गणपत लाल मेनारिया , सहित जनप्रतिनिधि , ग्रामीण एवम् उपखण्ड क्षेत्र के अधिकारी शामिल हुए ।

ये भी पढ़ें

image