17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकट मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलटी निजी बस, 8 जने घायल

उदयपुर-सलूम्बर मेगा हाइवे पर फिर हादसा, विकट मोड़ बन रहे आमजन के लिए आफत

less than 1 minute read
Google source verification

जावरमाइंस(सलूम्बर). थाना क्षेत्र के उदयपुर-सलूम्बर मेगा हाइवे पर ग्राम पंचायत ओडा के देवला क्षेत्र में बह रही नदी की ओर गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आठ जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार निजी बस उदयपुर से सराड़ा की ओर जा रही थी। बस में करीब 35 सवारियां सवार थी। सूचना पर जावरमाइंस थाना अधिकारी एवं पलोदडा चौकी से जाप्ता मौके पर पहुंचा। उससे पूर्व ग्राम पंचायत अमरपुरा सरपंच भगवती लाल मीणा, ओड़ा उप सरपंच कानाराम, हरीश कुमार मीणा आदि ने घायलों को राह से गुजर रही कार से उदयपुर चिकित्सालय भेजा।

थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि हादसे में पाल सेपुर निवासी रमेश पुत्र पूंजा मीणा, सिंघटवाड़ा निवासी अमरचंद पुत्र कान्हा मीणा, सेमारी निवासी गोविंद पुत्र कान्हा, पहाड़ीझाड़ोल निवासी भैरूलाल पुत्र मांगीलाल ढोली, दिनेश राम ढोली, डाकन कोटड़ा निवासी मंजू पत्नी सुरेश मीणा, मान पुत्र सुरेश, उदयपुर निवासी पूनम पत्नी रोहित मेघवाल घायल हो गए। घायलों को पलोदड़ा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई। वहीं, गंभीर घायलों को उदयपुर चिकित्सालय रेफर किया गया।

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

मौके पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने हादसे को लेकर आक्रोश जताया। बताया कि उदयपुर से जयसमंद के बीच कई विकट मोड है। यहां नाम का मेगा हाइवे है तो बीच-बीच में से खराब हो रहा है। इस हाइवे से उदयपुर, मध्यप्रदेश, बांसवाड़ा, सलूम्बर जिले से हजारों की संख्या में राहगीर गुजरते है। जल्द ही सड़क को फोरलेन बनाया जाए। साथ ही आए दिन होने वाली दुर्घटना को देखते हुए पलोदडा उप स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि बुधवार को भी यहां भीषण सड़क हुआ था। जहां कार व बस की टक्कर से तीन जनों की मौत हो गई थी।