10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुखर्जी चौक पर लगाया जाएगा ट्रेफिक पॉइंट

मुखर्जी चौक पर ट्रेफिक पॉइंट बनाया जाएगा। यहां से बड़ा बाजार की ओर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक लॉडिंग ऑटो, ऑटो और चारपहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
traffic police

मुखर्जी चौक पर ट्रेफिक पॉइंट बनाया जाएगा। यहां से बड़ा बाजार की ओर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक लॉडिंग ऑटो, ऑटो और चारपहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

उदयपुर. मुखर्जी चौक पर ट्रेफिक पॉइंट बनाया जाएगा। यहां से बड़ा बाजार की ओर सुबह 10 से शाम 7 बजे तक लॉडिंग ऑटो, ऑटो और चारपहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसकी पालना गुरुवार से ही होगी। यह निर्णय ट्रेफिक पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लिया।

ट्रेफिक डिप्टी नेत्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुराने शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत आंचलिया, पार्षद शिल्पा पामेचा के साथ ही बाजार का दौरा किया गया। इसके बाद मालदास स्ट्रीट से छोटी बाहरवाड़ी के बीच में जो टू व्हीलर अभी गलत तरीके से लगते हैं उनको व्यवस्थित लगाया जाएगा। नगर निगम से पीली पट्टी भी लगवाई जाएगी। इसके अलावा मुखर्जी चौक से तेलियों की माता होते हुए जो फोर व्हीलर, ऑटो रिक्शा, लॉडिंग आदि आते हैं। उनके कारण बड़ा बाजार में ट्रेफिक जाम होता है। इसके लिए सुबह 10 से शाम 7 बजे तक इस मार्ग पर इनका प्रवेश गुरुवार से ही बंद करने का निर्णय लिया गया।