15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लम्बे समय से आधार ऑपरेटर्स को आ रही समस्याएं, ज्ञापन देकर समाधान की मांग

जिला कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

less than 1 minute read
Google source verification

ज्ञापन देते हुए

उदयपुर. जिले में आधार ऑपरेटर यूनियन ने अपनी लंबित समस्याओं को लेकर बुधवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने शाला दर्पण प्रमाण पत्र को मान्यता देने, आधार सुधार प्रक्रिया को सरल बनाने और तकनीकी संसाधनों की उपलब्धता जैसी कई खास मांगें उठाई हैं। मौके पर प्रशासन को 25 दिसंबर तक समाधान का समय दिया है। समाधान नहीं होने पर कार्य बहिष्कार और आंदोलन की चेतावनी दी है। आधार ऑपरेटर जिलाध्यक्ष गोपाल लाल जाट के नेतृत्व में आधार ऑपरेटर ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला कलक्टर व डीओआइटीसी हेड शीतल अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि आधार ऑपरेटर्स को पिछले लंबे समय से आधार से अपडेशन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते लोगों और ऑपरेटरों दोनों को परेशानी हो रही है। पंचायतों में लंबे से इंटरनेट सेवाएं भी बंद है। शाला दर्पण प्रमाण पत्र को मान्यता नहीं मिलने के कारण स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ज्ञापन में आधार डेटा सुधार की प्रक्रिया को सरल और तुरंत करने, शाला दर्पण पोर्टल से जारी अध्ययनरत प्रमाण पत्र को आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि सुधार के लिए मान्यता देने, ऑपरेटरों को नवीनतम तकनीकी उपकरण और इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने, आधार सुधार के लिए जिला स्तर पर समाधान केंद्र की स्थापना करने की मांग की गई।