
लेकसिटी में इरा और नुपूर ने की व्हाइट वेडिंग, दादी और पिता आमिर दुल्हन को स्टैज तक साथ लाए
Ira and Nupur White Wedding In Lake City : उदयपुर। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान आखिर रस्मो-रिवाज के साथ बुधवार को नूपुर शिकरे के साथ शादी के बंधन में बंध गई। इससे पूर्व वे 3 जनवरी को मैरिज रजिस्टर्ड करा चुके थे। उदयपुर में ये डेस्टिनेशन वेडिंग थी जिसमें मेहंदी, संगीत आदि रस्में निभाने के बाद बुधवार शाम को उन्होंने व्हाइट वेडिंग की। दोनों ने शादी के इस पवित्र बंधन को निभाने की कसमें खाईं। इससे पूर्व मंगलवार को हुई संगीत सेरेमनी में आमिर खान ने बेटी के लिए स्पेशल परफॉरमेंस दी थी। गौरतलब है कि आमिर खान का पूरा परिवार 5 जनवरी को उदयपुर पहुंच गया था। परिवार ताज लेक पैलेस में ठहरा जबकि शादी की रस्में कोडियात स्थित ताज अरावली में हुई।
व्हाइट गाउन में खूबसूरत दिखीं इरा
वेडिंग डे के लिए इरा खान व्हाइट गाउन में नजर आईं। होटल के मयूर बाग में शाम 4 बजे वेडिंग सेरेमनी शुरू हुई। इस दौरान पिता आमिर खान और उनकी मां जीनत हुसैन दुल्हन इरा को स्टेज तक साथ लेकर आए। इसके बाद इरा और नुपुर ने एक-दूजे का साथ निभाने की कस्में खाई और पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे को स्वीकारा। दोनों ने बाद में डांस भी किया इस दौरान पूरे वेन्यू को व्हाइट कलर थीम से सजाया गया था। रात में ग्रांड डिनर पार्टी हुई। अब गुरूवार को खान फैमिली मुंबई लौट जाएगी। मुंबई में 13 जनवरी को रिसेप्शन होगा।
गाने और डांस के फोटो और वीडियो वायरल
वहीं, संगीत सेरेमनी और शादी से जुड़ी अन्य रस्मों के फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। इसमें आमिर खान के गाने का वीडियो काफी वायरल हुआ।
Published on:
10 Jan 2024 10:55 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
