16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

उदयपुर में AAO रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, अस्पताल के निरीक्षण में कमियां नहीं निकालने के एवज में मांगे डेढ़ लाख

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

UDAIPUR NEWS
Photo- Patrika Network

Udaipur News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर की टीम ने शुक्रवार देर रात सीएमएचओ कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आशीष कुमार डामोर को 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोपी ने यह राशि निजी अस्पताल के निरीक्षण में कमियां नहीं निकालने के एवज में ली थी।

एसीबी एएसपी भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय में लगे सहायक प्रशासनिक अधिकारी खांडीओबरी (खेरवाड़ा) हाल उदयपुर निवासी आशीष ने गत दिनों टीम के साथ उदयपुर में ही एक निजी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में कमियां निकालकर लाइसेंस निरस्त नहीं करने के एवज में उसने हॉस्पिटल संचालक से 2.50 लाख की डिमांड की। सौदा 2 लाख में तय होने पर परिवादी ने इसकी शिकायत जयपुर एसीबी को की।

सत्यापन के दौरान आरोपी ने 50 हजार रुपए नकद ले लिए। बाकी डेढ़ लाख रुपए लेने के लिए आरोपी शुक्रवार शाम का दिन तय किया। पुष्टि होने के बाद जयपुर एसीबी की टीम उदयपुर पहुंची। टीम ने रिश्वत की राशि लेते ही आरोपी को दबोचा।

दो पटवारी रिश्वत लेते पकड़े थे

हाल ही में एसीबी ने झुंझुनूं टीम ने बुहाना उपखंड के दो पटवारियों को पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वत की राशि दो बार में ली गई। दोनों पटवारी रिटायर्ड फौजी हैं। रिटायर्ड होने के बाद पटवारी बने हैं। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान ने बताया कि रिश्वत की राशि जमीन के सीमा ज्ञान करवाने के बदले ली गई। एसीबी को शिकायत मिली थी कि परिवादी ने अपनी पैतृक जमीन का सीमा ज्ञान करवाने के लिए तहसीलदार बुहाना को ऑनलाइन प्रार्थना पत्र भिजवाया था।

धर्मपाल सिंह पटवारी हलका गादली ने सीमा ज्ञान करने के बदले में अठारह हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इसके बाद परिवादी से सात हजार रुपए रिश्वत के रूप में ले लिए। शेष रिश्वत राशि अपने साथी पटवारी सुरेन्द्र सिंह को देने के लिए कहा। 25 जून को परिवादी अरोपी सुरेन्द्र सिंह पटवारी से मिला और सोमवार को रिश्वत देना तय किया।