19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के सरकारी आवास से पॉक्सो केस में फरार कर्मचारी गिरफ्तार, UP पुलिस ने की कार्रवाई

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के आवास पर कार्यरत एक कर्मचारी को पॉक्सो एक्ट के मामले में यूपी पुलिस पकड़कर ले गई। यूपी और राजस्थान पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कर्मचारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज है।

जयपुर

Arvind Rao

Jul 05, 2025

Rajasthan
पॉक्सो केस में फरार कर्मचारी गिरफ्तार (पत्रिका फाइल फोटो)

जयपुर: उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के सिरसी रोड स्थित पांच्यावाला इलाके के सरकारी आवास पर तैनात एक कर्मचारी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया और उसे अपने साथ ले गई। यूपी और राजस्थान पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी कर्मचारी रामरतन के खिलाफ उत्तर प्रदेश में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।


बता दें कि उस पर आरोप है कि उसने एक लड़की को भगाकर ले जाने वाले मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश में छिपने के लिए ठिकाना उपलब्ध कराया था। उत्तर प्रदेश पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह कर्मचारी फिलहाल जयपुर में मंत्री के सरकारी आवास पर तैनात है।


मंत्री के आवास पर पहुंची पुलिस


इसी सूचना के आधार पर यूपी पुलिस की एक टीम अचानक सिरसी रोड स्थित मंत्री आवास पर पहुंच गई। यूपी पुलिस की इस अप्रत्याशित कार्रवाई से मंत्री आवास में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और खलबली मच गई।


हालांकि, बाद में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम ने वहां मौजूद स्टाफ को अपना परिचय दिया और पूरी कार्रवाई के पीछे की वजह और दर्ज मामले की जानकारी साझा की। इसके बाद मंत्री आवास पर तैनात कर्मचारियों ने तुरंत उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और स्थानीय करणी विहार थाना पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी।


पुलिस ने की कार्रवाई की पुष्टि


स्थानीय करणी विहार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यूपी पुलिस की टीम से बातचीत कर उनके आने और कार्रवाई के बारे में पूरी पुष्टि की। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद राजस्थान पुलिस ने आरोपी कर्मचारी रामरतन को उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तारी की यह कार्रवाई दोनों राज्यों की पुलिस के समन्वय से पूरी की गई।