उदयपुर

उदयपुर की इस महिला अफसर की लाइफस्टाइल से झलकती है इसकी रईसी, चौंक जाएंगे ये अंदाज देखकर..

ये महिला अफसर Bhart Raj अकूत संपत्ति की मालकिन तो निकली ही बल्कि इसकी लाइफ स्टाइल Lifestyle Of Bharti raj देखकर भी आप इसके शौक का अंदाजा लगा सकते हैं

3 min read
Aug 02, 2019
उदयपुर की इस महिला अफसर की लाइफस्टाइल से झलकती है इसकी रईसी, चौंक जाएंगे ये अंदाज देखकर..

उदयपुर. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) TAD की वित्तीय सलाहकार भारती राज bharti raj की चर्चा इन दिनों हर कोई कर रहा है। ये महिला अफसर अकूत संपत्ति की मालकिन तो निकली ही बल्कि इसकी लाइफ स्टाइल lifestyle of bharti raj देखकर भी आप इसके शौक का अंदाजा लगा सकते हैं।

भारती राज की रईसी फोटोज ने ही बयां कर दी। विदेश यात्रा की शौकीन इस अफसर ने 21 देशों की यात्रा कर ली और शायद कई और यात्राएं भी करने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही एसीबी की चंगुल में आ गई।

मिली 30 लाख की ज्वेलरी
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ACB मुख्यालय की इंटेलीजेंस यूनिट ने जब भारती राज का केनरा बैंक में लॉकर गुरुवार को खोला जिसमें करीब 30 लाख रुपए की डायमंड व गोल्ड ज्वैलरी मिली है।

21 देशों की यात्रा पर 20 लाख उड़ाए
ब्यूरो ने उसकी विदेश यात्राओं का ब्योरा भी निकाला। अब तक फ्रांस, स्विट्जरलैंड, इटली, हॉलैड, जापान, न्यूजीलैंड सहित 21 देशों की यात्रा कर करीब 20 लाख रुपए व्यय करना सामने आया है।

करोड़ों की राशि आती है जनजाति विभाग में
उदयपुर मुख्यालय पर स्थित इस विभाग को केन्द्र एवं राज्य सरकार से सालाना करोड़ों रुपए का बजट मिलता है। इस विभाग में कई योजनाएं जनजाति क्षेत्र के लिए आती है। एसीबी की ओर से इन दिनों इस विभाग में तैनात वित्तीय सलाहकार भारती राज के खिलाफ आय से अधिक सम्पत्ति मामले में कार्रवाई चल रही है जिससे सरकारी विभागों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

भारती राज के पॉश इलाके नवरत्न कॉम्पलेक्स स्थित आवास पर कार्रवाई की गई। टीम को वहां पर पिछोला झील के किनारे स्थित तीन मंजिला होटल,भवन के कागजात, भुवाणा स्कीम में 500 वर्ग गज का भूखंड, पिछोला झील के पास तीन मंजिला होटल के कागज, रिको इंडस्ट्रीयल एरिया बिछवाल बीकानेर में दो शोरूम के कागजात, एक कार, एक स्कूटी सहित विभिन्न बैंकों में स्वयं के नाम एफडी एवं एक करोड़ तीन लाख चौसठ हजार तैतीस रुपए नकद के अलावा कैनरा, बैंक ऑफ बड़ौदा व एसबीआई में चार लॉकर मिले।

इसके अलावा पिता हरीशचन्द्र के नाम से विभिन्न बैंकों में 97 लाख की एफडी के कागज, स्वयं के नाम से रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉपरेशन लिमिटेड (आईईसीएल) में 50 लाख रुपए के निवेश के कागज, 250 डॉलर, 500 यूरो विदेशी मुद्रा जब्त की गई।

सारे फोटोज फेसबुक से -

Updated on:
02 Aug 2019 06:04 pm
Published on:
02 Aug 2019 05:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर