
शादी समारोह से हिस्सा लेकर लौट रहे थे अचानक हुआ हादसा महिला की मौत, छह गंभीर घायल
कोटड़ाञ्चपत्रिका. नयावास में मंगलवार रात जीप दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि वाहन चालक सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए ईडर ले जाया गया। सूचना पर कोटड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची व महिला का शव कोटड़ा सीएचसी पहुंचाया। मृत महिला सिरमी (42) पत्नी नानिया अपने पति व अन्य रिश्तेदारों के साथ पीहर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने वागावत गई थी। वहां से 3 किलोमीटर वागावत से नयावास तक तो वे सभी लोग गए और इसके बाद फोन कर परिचित की जीप नयावास बुलवा ली व उसमें सवार होकर घर के लिए निकले।
लगभग 2 किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद वाहन में आई तकनीकी खराबी के कारण चालक ने जीप पर से नियंत्रण खो दिया व जीप सडक़ से नीचे उतरकर लगभग 2 पलटियां खाकर पास के खेत में जा गिरी। आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे व जीप में फंसे नानिया (45) पुत्र केसरा बूम्बरीया, रूमा (35) पिता चुनिया बूम्बरीया व पाबूरी पत्नी रूमा को निकाला। उन्हें गंभीर चोटें आई। सिरमी की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से कोटड़ा लाया गया। तीन अन्य घायलों वादिरा (28) पुत्र पदमा खैर, नारण (27) पुत्र मिरखा, भूरा (30) पुत्र रामला खैर को उनके परिजन घटनास्थल से ही उपचार के लिए पोशिना (गुजरात)ले गए। बुधवार सवेरे नयावास के हड़मत गांव से मृतका के ससुराल व पीहर पक्ष वागावत से सैकड़ों परिजन कोटड़ा मुख्यालय पहुंचे। दोनों पक्षों की मृत महिला के बारे में किसी भी बातचीत से पूर्व घायलों के उपचार को प्राथमिकता दी गई व सभी पंचों के बीच हुई बातचीत के बाद ये निर्णय लिया गया कि अस्पताल में भर्ती घायलों का उपचार करवाया जाए। इसके लिए जीप मालिक से लगभग 30 हजार की राशि घायलों के परिजनों को उपचार के लिए दी गई। बाद में हुई मौताणा वार्ता के पहले चरण में पीहर पक्ष ने मौताणे के रूप में 15 लाख की मांग की। देर शाम तक बातचीत जारी थी।
Published on:
12 Jul 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
