उदयपुर

उदयपुर में हुआ दर्दनाक हादसा, जीप-ट्रक भिड़ंत में मां व दो बेटियों सहित 5 की मौत, 6 घायल

- Accident In Udaipur उदयपुर-जयसमंद मार्ग पर पलोदड़ा के पास हुआ हादसा, उदयपुर से सागवाड़ा जा रही थी जीप में बैठी सवारियां

less than 1 minute read
Jul 26, 2019

उदयपुर . जयसमंद मार्ग jaisamand road पर पलोदड़ा के पास जीप व मिनी ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में जीप सवार मां व दो बेटियों सहित पांच जनों की मौत हो गई, वहीं आठ अन्य घायल हो गए। घायलों में छह को यहां एमबी चिकित्सालय MB hospital udaipur में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना जोरदार था कि मिनी ट्रक जीप को घसीटते हुए काफी दूरी तक ले गई और बाद में पेड़ से जा टकराई। ट्रक का केबिन पूरी तरह पिचकने से चालक बुरी तरह से फंस गया।

हादसे में पादरड़ी डूंगरपुर निवासी राजेन्द्र (49) पुत्र वासुदेव पुरोहित, पादरड़ा सागवाड़ा बड़ा निवासी वंदना (35) पत्नी रितेश सुथार, हर्षा (30) पत्नी विपिन सुथार, उसकी पांच वर्षीय पुत्री जैनी व तीन वर्षीय पुत्री चारवी सुथार की मौत हो गई। खटलाई सागवाड़ा निवासी महेन्द्र (26) पुत्र बालकिशन डिंडोर, सरोद सागवाड़ा निवासी गिरीश (32) पुत्र वासुदेव डिंडोर, रविना (30) पुत्र रमेशचन्द्र डिंडोर, सागवाड़ा निवासी निलेश (17) पुत्र माणकलाल डिंडोर, खटलाई निवासी गोर्वधन (18) पुत्र गणेशलाल व जीप चालक सरोद निवासी प्रहलाद पुत्र विजय सिंह घायल हो गए।

--

जीप के उड़ गए परखच्चे

सागवाड़ा sagwara जा रही जीप शाम को जैसे ही कांकर घाटी पर पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आए मिनी ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि जीप में सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए। ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने से पहले मशक्कत कर मृतकों व घायलों को बाहर निकाल एमबी चिकित्सालय रवाना किया। मौके पर ही चार की मौत हो चुकी थी तथा एक ने अस्पताल पहुंचते समय रास्ते में दम तोड़ा।

Updated on:
26 Jul 2019 01:41 pm
Published on:
26 Jul 2019 11:59 am
Also Read
View All

अगली खबर