
शिकायत के बावजूद केवल बड़े-बड़े पत्थर रखकर इतिश्री...
सुरेन्द्र सिंह राव/कानोड़. कस्बे के रेलवे स्टेशन से भीण्डर सड़क मार्ग पर पिछले एक माह से क्षतिग्रस्त पुलिया की सुध लेने वाला कोई नहीं है। जिसके चलते आए दिन हादसे घटित हो रहे हैं। सार्वजनिक निर्माण विभाग को शिकायत करने के बावजूद केवल बड़े-बड़े पत्थर रखकर विभाग ने इतिश्री कर ली है। इधर, इन पत्थरों के कारण और टूटी पुलिया से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चु़की है। विगत दिनों एक बाइक सवार रतनलाल के चोटिल होने के बाद क्षेत्रवासियों ने घटनास्थल पर घंटों खड़े रहकर जिम्मेदार विभाग के खिलाफ विरोध जताया। जिसके बाद विभाग की ओर से वहां पत्थर डालकर उन पर रेडियम लगवा दिए। जो दुर्घटना के मद्देनजर नाकाफी और व्यर्थ नजर आ रहे हैं।
READ MORE : स्पीकअप : जो रोजगार की बात करे, उसको देंगे वोट,
नई पुलिया बनाने के लिए प्रपोजल बनाकर भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही नई पुलिया का निर्माण करा दिया जाएगा। - गौतम नलवाया, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग।
गंदगी से ग्रामीण परेशान
कल्याणपुर. कस्बे की गलियों में नालियों का गंदा पानी सड़क पर फैलने से ग्रामीण परेशान है। झाला बस्ती से मेघवाल बस्ती की ओर ,पातु घाटी से वाकंला आम्बा जाने वाली सड़क पर व पुलिस चौकी से ग्राम पंचायत होते हुए कस्बे में जाने वाली सड़क गन्दगी से भरी पड़ी है। आदर्श नगर में भी नाली का गंदा पानी सड़क पर फैला है लेकिन पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। पुष्पराज सिंह झाला ने बताया कि झाला बस्ती से मेघवाल बस्ती की ओर जाने वाली सड़क पर नाली नहीं होने से मच्छरों की भरमार है। जिससे बीमारी फैलने का अंदेशा है।
Published on:
12 Nov 2018 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
