यहां हुई बारिश
बरसात के दौर में गुरुवार को उदयपुर के झाड़ोल में 3, बांसवाड़ा के दानपुर में 3, बागीदौरा में 1, चित्तौड़गढ़ के डूंगला, बांसवाड़ा, डू्गंरपुर के गलियाकोट, बांसवाड़ा के सल्लोपाट, गिर्वा उदयपुर, प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में एक-एक सेमी बरसात हुई। इसके अलावा भी उदयपुर संभाग में कई जगहों पर खंड वर्षा हुई है। इन जिलों में आया अलर्ट
बीकानेर, उदयपुर, कोटा जिलों के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बरसात होना संभव है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में रहा है। आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में धूल भरी हवाएं चलने और तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
तापमान में आ रहा बदलाव
बरसात का दौर फीका पड़ने की स्थिति में धीरे-धीरे तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले दिनों के मुकाबले उदयपुर में तापमान में अंतर आया है। दिन का पारा 37.4 डिग्री और न्यूनतम 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का पारा अब भी औसत से नीचे है, जबकि रात का पारा औसत के बराबर आ गया है।