22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लगातार 11वें दिन खंडवर्षा के बाद IMD ने 3 जिलों में दिया आंधी-मेघगर्जन और बारिश का अलर्ट, पढ़ें Latest Weather Report

Rajasthan Weather Update: बीकानेर, उदयपुर, कोटा जिलों के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बरसात होना संभव है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में रहा है।

2 min read
Google source verification
heavy rain in jaipur

प्रतीकात्मक तस्वीर

Rain Alert: उत्तरी अरब सागर से लगातार आ रही ठंडी हवाओं के कारण दक्षिण राजस्थान में बरसात का क्रम जारी है। उदयपुर में लगातार 11वें दिन खंडवर्षा हुई। बरसात का दौर अभी थमा नहीं है, लेकिन गुरुवार को धीमा पड़ता नजर आया। पिछले दिनों के मुकाबले गुरुवार को बरसात कम क्षेत्र, कम समय और कम मात्रा में हुई। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बेमौसम बरसात का यह दौर अब थमेगा। लेकिन, मौसम विभाग ने गुरुवार को ही पूर्वानुमान जारी किया है कि एक दिन बाद ही 17-18 मई को बरसात का नया दौर आने की संभावना है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पहली बार मई ठंडा ही बीत रहा है।

यहां हुई बारिश

बरसात के दौर में गुरुवार को उदयपुर के झाड़ोल में 3, बांसवाड़ा के दानपुर में 3, बागीदौरा में 1, चित्तौड़गढ़ के डूंगला, बांसवाड़ा, डू्गंरपुर के गलियाकोट, बांसवाड़ा के सल्लोपाट, गिर्वा उदयपुर, प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में एक-एक सेमी बरसात हुई। इसके अलावा भी उदयपुर संभाग में कई जगहों पर खंड वर्षा हुई है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के 11 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, कल से हीटवेव का Yellow Alert; पिछले 24 घंटे में यहां हुई सर्वाधिक बारिश

इन जिलों में आया अलर्ट

बीकानेर, उदयपुर, कोटा जिलों के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बरसात होना संभव है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में रहा है। आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में धूल भरी हवाएं चलने और तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।

तापमान में आ रहा बदलाव

बरसात का दौर फीका पड़ने की स्थिति में धीरे-धीरे तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले दिनों के मुकाबले उदयपुर में तापमान में अंतर आया है। दिन का पारा 37.4 डिग्री और न्यूनतम 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का पारा अब भी औसत से नीचे है, जबकि रात का पारा औसत के बराबर आ गया है।

यह भी पढ़ें : Weather Update : राजस्थान के तीन संभाग में बारिश की चेतावनी, 40-50 KMPH गति से चलेगी अंधड़, मौसम विभाग का नया Prediction