Rajasthan Weather Update: बीकानेर, उदयपुर, कोटा जिलों के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बरसात होना संभव है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में रहा है।
Rain Alert: उत्तरी अरब सागर से लगातार आ रही ठंडी हवाओं के कारण दक्षिण राजस्थान में बरसात का क्रम जारी है। उदयपुर में लगातार 11वें दिन खंडवर्षा हुई। बरसात का दौर अभी थमा नहीं है, लेकिन गुरुवार को धीमा पड़ता नजर आया। पिछले दिनों के मुकाबले गुरुवार को बरसात कम क्षेत्र, कम समय और कम मात्रा में हुई। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बेमौसम बरसात का यह दौर अब थमेगा। लेकिन, मौसम विभाग ने गुरुवार को ही पूर्वानुमान जारी किया है कि एक दिन बाद ही 17-18 मई को बरसात का नया दौर आने की संभावना है। ऐसे में इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पहली बार मई ठंडा ही बीत रहा है।
बरसात के दौर में गुरुवार को उदयपुर के झाड़ोल में 3, बांसवाड़ा के दानपुर में 3, बागीदौरा में 1, चित्तौड़गढ़ के डूंगला, बांसवाड़ा, डू्गंरपुर के गलियाकोट, बांसवाड़ा के सल्लोपाट, गिर्वा उदयपुर, प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में एक-एक सेमी बरसात हुई। इसके अलावा भी उदयपुर संभाग में कई जगहों पर खंड वर्षा हुई है।
बीकानेर, उदयपुर, कोटा जिलों के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी और हल्की बरसात होना संभव है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में रहा है। आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में धूल भरी हवाएं चलने और तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बरसात का दौर फीका पड़ने की स्थिति में धीरे-धीरे तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले दिनों के मुकाबले उदयपुर में तापमान में अंतर आया है। दिन का पारा 37.4 डिग्री और न्यूनतम 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। दिन का पारा अब भी औसत से नीचे है, जबकि रात का पारा औसत के बराबर आ गया है।