scriptआखिरकार राजस्थान प्रदेश के इन इलाकों को कैसे मुहैया होगा भविष्य का पेयजल | After all, how will these areas of Rajasthan state be provided for fu | Patrika News

आखिरकार राजस्थान प्रदेश के इन इलाकों को कैसे मुहैया होगा भविष्य का पेयजल

locationउदयपुरPublished: Jul 07, 2019 09:45:46 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

जल शक्ति अभियान के कार्य जांचने पहुंची दिल्ली की टीम, केंद्र सरकार की पहल पर हो रही कार्रवाई

udaipur

आखिरकार राजस्थान प्रदेश के इन इलाकों को कैसे मुहैया होगा भविष्य का पेयजल

उदयपुर/ कानोड़/ भीेडर/ मावली. केन्द्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे जल शक्ति अभियान के तहत रविवार को दिल्ली की एक टीम भीण्डर पंचायत समिति क्षेत्र में तत्कालीन सरकार के कार्यकाल में हुए जल स्वावलंबन योजना को देखने के लिए पहुंची। टीम में एनआईटीआई आयोग के निदेशक आशीष कुमार एड़ा, सीडब्ल्यूसी हैदराबाद गणेश कुमार डीडी, एक्सईएन महानरेगा उदयपुर केके त्रिवेदी ने भीण्डऱ पंचायत समिति की सारंगपुरा, भींडर ग्राम पंचायत के उम्मेदपुरा, केदारिया, चारगदिया, बडग़ांव ग्राम पंचायतों में हुए जल स्वावलंबन के कामकाज को देखा। इस दौरान परंपरागत जल स्रोतों व नए जल स्त्रोतों के सर्जन सहित भूमिगत जल का स्तर कैसे बढ़ाया जाए इसे लेकर भी रणनीति तय की गई। भींडर पंचायत समिति विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत, जल ग्रहण के सहायक अभियंता मुकेश अत्रे, कनिष्ठ अभियंता ओम प्रकाश चौबीसा, ग्राम सेवक रमेश कुमार वैष्णव, सरपंच मोहनलाल रावत एवं अन्य कार्मिक मौजूद थे।
इधर, विशेषज्ञ दल रविवार को मावली तहसील क्षेत्र के ढुंढिया गांव भी पहुंचा। मावली उपखण्ड अधिकारी मोहनसिंह, तहसीलदार कालूराम रेगर, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चूण्डावत सहित अन्य विभागों क जिम्मेदारों ने शिरकत की। इससे पहले निदेशक आशीष व अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण किया। बाद में गांव के चरागाह विकास कार्य एवं गांव के तालाब का अवलोकन किया। हाल ही में बनाए एनीकट का भी जायजा लिया। अच्छी बारिश के चलते यह एनीकट छलका हुआ था। अन्त में डायरेक्टर आशीष कुमार गांव में ही चल रहे मनरेगा कार्य की साइट पर पहुंचे। यहां जल शक्ति अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने सहभागिता निभाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो