
Shrinath Temple VIP Darshan : उदयपुर नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी मंदिर में वीआईपी दर्शन की ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था के बावजूद भी अवैध वसूली हो रही है। श्रीनाथ मंदिर के आसपास लपके सक्रिय हैं। इनमें से एक ने मंगलवार सुबह जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना को 50 रुपए में VIP दर्शन कराने की गारंटी ले ली। बाद में पुलिस ने एक लपके के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज किया।
कलक्टर सक्सेना सुबह श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन करने नाथद्वारा पहुंचे। इस दौरान उनकी गाड़ी न्यू कॉटेज परिसर में खड़ी हुई और वह पैदल ही चौपाटी क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे कि वहां एक लपके ने उनसे ही पूछ लिया कि वीआईपी दर्शन करवा दूं क्या? जिला कलक्टर ने कुछ पल के लिए लपके की ओर देखा ही था कि पीछे से आ रहे उनके गार्ड ने युवक को टोक दिया। चौपाटी पर मौजूद पुलिसकर्मी ने युवक को पकड़ लिया और थाने ले गए।
पुलिस में मामला दर्ज : आरोपी युवक लोधा घाटी नाथद्वारा निवासी अमित कुमार लोधा के खिलाफ दर्शनार्थियों को होटल दिलवाने और दर्शन करवाने के नाम पर परेशान करने का प्रकरण दर्ज किया।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा : राजस्थान पत्रिका ने गत 4 जुलाई के अंक में द्मअन्दर 350 का शुल्क, ये बाहर ले रहे 50 रुपए में सम्मुख दर्शन की गारंटीद्य शीर्षक से खबर प्रकाशित कर अवैध वसूली का मामला उजागर किया था।
जारी है सिलसिला: श्रीनाथजी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। वीआईपी दर्शन के लिए मंदिर में अलग से कतार बनती है, जिसका 350 रुपए प्रति दर्शनार्थी शुल्क निर्धारित है। ऑनलाइन और ऑफलाइन रसीद कटवाकर इसका लाभ लिया जा सकता है, लेकिन बाजार में लपके वीआई दर्शन के नाम पर 50-50 रुपए वसूल रहे हैं। हैरतअंगेज यह कि उनकी मंदिर के अन्दर तक घुसपैठ कैसे हो रही है, यह सवालों में है।
Published on:
09 Aug 2023 07:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
