
air fiber service सलूम्बर में बीएसएनएल की एयर फाइबर सेवा शुरू
सलूम्बर. (उदयपुर). दूरभाष केंद्र सलूंबर पर शनिवार को भारत एयर फाइबर सेवा का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ सांसद अर्जुनलाल मीणा ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को हाई स्पीट इन्टरनेट सेवा से जोडऩे के लिए भारत एयर फाइबर योजना लागू की गई है। जिससे नॉन फिजिबल क्षेत्रों में इस योजना के माध्यम से इन्टरनेट सेवा पहुंचाई जा सकेगी। सांसद मीणा ने कहा कि भारत सरकार विभिन्न योजनाओं का एयर फाइबर से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन इसका लाभ उठा सकेंगे। प्रधानमंत्री डिजिटल इण्डिया मिशन के अन्तर्गत ईशिक्षा, ई-लर्निंग, ई-लाईब्रेरी आदि के लिए भारत एयर फाइबर सेवा बहुत उपयोगी है, उन क्षेत्रों के लिए जिनमें फाइबर नहीं पहुंचा है। सांसद मीणा ने इससे पूर्व दूरभाष केंद्र के बाहर योजना का उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे विभाग के महाप्रबन्धक हरि प्रसाद मीणा ने बताया कि यह सेवा आरम्भ होने से ऐसे उपभोक्ता जो फाइबर लाइन उपलब्ध नहीं होने के कारण इन्टरनेट सेवा से वंचित है, उनको तेज इन्टरनेट की सुविधा एयर फाइबर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। शुभारंभ के इस मौके पर सांसद अर्जुनलाल मीणा, महाप्रबंधक हरिप्रसाद मीणा, नेता प्रतिपक्ष प्रभुलाल जैन, उपप्रधान देवेंद्र सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष डॉ. लवव्यास, पूर्व चेयरमैन लाल सुथार, पूर्व चेयरमैन भगवतीलाल सेवक, दिनेश लड्डा, चुन्नीलाल सुथार, जेटीओ उमेश गौतम, एजीएम डीपी रेडिया, एसडीई केएल मीणा व जेटीओ आदि मौजूद थे।
.....................
ग्रामीणों ने रुकवाया सड़क पेवरीकरण
का कार्य
खरसाण. भटेवर से बांसी स्टेट मेगा हाइवे स$गक पर खरसाण में सीसी सड़क पर डामर पेवरीकरण कार्य को ग्रामीणों ने रुकवा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने सड़क पर पहले सीसी कर रखा है। अब विभाग उसी सीसी सड़क पर डामर कर रहा है। जब यह सीसी सड़क बनी थी तब भी लोगों के घर नीचे हो गए और बारिश का पानी नहीं निकल पाया। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि पहले वाली सीसी सड़क को खोद कर फि र नया डामरीकरण किया जाए जिससे बारिश का पानी आसानी से निकल सके।
Published on:
07 Feb 2022 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
