7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में बिजली उपभोक्ताओं के लिए अजमेर डिस्कॉम लाया नई बिलिंग सुविधा

Ajmer Discom Bill Payment: अजमेर डिस्कॉम में नए साल से स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू हो जाएगी। नई व्यवस्था के तहत बिल दो माह की बजाय हर माह मिलने लगेगा

2 min read
Google source verification
Consumers in Rajasthan will now be able to pay their electricity bills on spot

उदयपुर। अजमेर डिस्कॉम में नए साल में बुधवार से स्पॉट बिलिंग सुविधा शुरू हो जाएगी। इसको लेकर पुराने सिस्टम के डेटा मंगलवार रात को बंद कर दिए गए और नई व्यवस्था पर काम शुरू हो गया है। नई व्यवस्था के तहत बिल दो माह की बजाय हर माह मिलने लगेगा। वहीं बिल को दफ्तर में जाकर जमा कराने के बजाय ऑन द स्पॉट ही जमा किया जा सकेगा। अजमेर डिस्कॉम प्रबंधन की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली है।

नई व्यवस्था के बाद स्पॉट बिलिंग मशीन के जरिए हर माह कर्मचारी ऑन स्पॉट मीटर रीडिंग एवं फोटो मशीन की सहायता से तुरंत विद्युत बिल बनाएंगे और डाउनलोड कर उपभोक्ताओं को सौंपेंगे। इसके बाद उपभोक्ता चाहे तो हाथों हाथ ऑनलाइन बिल चुका सकते हैं अथवा अगले 10 दिनों में विभाग के कैश काउंटर पर जाकर जमा करवा सकते हैं। डिस्कॉम ने फिलहाल यह व्यवस्था घरेलू और व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए लागू की है। जबकि, कृषि उपभोक्ताओं को पूर्व की भांति दो महीनों से ही बिल थमाए जाएंगे।

एप के जरिए डेटा एक क्लिक पर

नए साल से स्पॉट बिलिंग के अलावा ’बिजली मित्र एप’ के जरिए भी उपभोक्ता डिस्कॉम की समस्त सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए उन्हें स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर के जरिए बिजली मित्र एप डाउनलोड करना होगा, जिसमें सबसे पहले एक्जिस्टिंग कंज्यूमर पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा। यहां से उन्हें नाम, ई-मेल आईडी और यूजर नेम, पासवर्ड के जरिए अकाउंट क्रिएट कर मोबाइल नंबर डालना होगा। जिसका सत्यापन होने के बाद बिजली बिल का के-नंबर डालते ही जानकारी एप पर देखी जा सकती है।

कंप्लेंट भी हो पाएगी एप से दर्ज

बिजली संबंधी समस्या होने पर कंप्लेंट दर्ज करवाना, रीडिंग की जानकारी लेना, मीटर की जानकारी तथा अपने उपभोग के बारे में भी आसानी से जाना जा सकता है। बिलिंग की हिस्ट्री भी इस पर मौजूद मिलेगी। इसके अलावा नए कनेक्शन अप्लाई करने के लिए भी उन्हें दफ्तर तक आने की आवश्यकता नहीं है, इसी एप के जरिए न्यू कंज्यूमर पर क्लिक करके आवेदन फार्म अप्लाई किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : नए साल में बाड़मेर को मिलेगा 72000 करोड़ का तोहफा, जी-जान से जुटे हैं 35 हजार मजदूर


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग