
उदयपुर। अजमेर मंडल की विभिन्न गाडिय़ों के आगमन-प्रस्थान समय में 1 अक्टूबर से बदलाव किया जा रहा है। अजमेर मंडल के 23 स्टेशनों पर विभिन्न गाडिय़ों के 910 आगमन-प्रस्थान समय मे बदलाव रहेगा।
कपासन स्टेशन पर 24, फतहनगर स्टेशन पर 20, मावली जंक्शन पर 48, राणा प्रतापनगर स्टेशन पर 40, उदयपुर स्टेशन पर 46, बड़ीसादड़ी स्टेशन पर 4 और डूंगरपुर स्टेशन पर 2 ट्रेनों के आगमन प्रस्थान समय में परिवर्तन रहेगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे 1 अक्टूबर और इसके बाद यात्रा से पहले एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइट से आगमन-प्रस्थान समय का मिलान कर यात्रा शुरू करें।
यह भी पढ़ें : यात्री कृपया ध्यान दें... इस रूट की सभी ट्रेन फुल हैं
इस तरह से बदला समय
न्यूजलपाईगुड़ी -उदयपुर सिटी ट्रेन सुबह 3.15 की जगह 3.45 बजे आएगी
मैसूर-उदयपुर ट्रेन तड़के 3.35 के बजाय 2.50 बजे आएगी
दिल्ली सराय-उदयपुरसिटी ट्रेन 4.30 के बजाय 3.45 बजे आएगी
इंदौर-उदयपुर ट्रेन 5 बजे के बजाय 4.15 बजे आएगी
बड़ीसादड़ी-उदयपुर ट्रेन 9.30 के बजाय 9 बजे आएगी
मदार-उदयपुर ट्रेन शाम 5.25 के बजाय 4.55 बजे आएगी
रतलाम-उदयपुर ट्रेन रात 11.45 के बजाय 11.10 बजे आएगी
Published on:
30 Sept 2022 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
