10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Rajasthan: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी, अफसरों पर लगाया टॉर्चर का आरोप; बेटे ने कहा- मां से डेढ़ लाख मांगे

Rajasthan News: उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। मृतका ने उच्चाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाकर सुसाइड करने के लिए मजबूर करना बताया।

less than 1 minute read
Google source verification
Anganwadi worker commits suicide in Udaipur

पत्रिका फाइल फोटो

\Rajasthan News: उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जान दे दी। मृतका ने उच्चाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाकर सुसाइड करने के लिए मजबूर करना बताया। इसका वीडियो भी बनाया, वहीं दम तोडऩे से पहले परिजनों को पीड़ा बताई। घटना को लेकर अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। शहर विधायक सहित कई लोग अस्पताल पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि सज्जनगढ़ रोड भीलू राणा आंगनबाड़ी की कार्यरत राताखेता श्रीजी पब्लिक स्कूल के पास निवासी अंजुबाला (55) पत्नी रतनलाल दलाल की मौत हो गई। उसने शुक्रवार दोपहर 3 बजे देहलीगेट हनुमान मंदिर के पास से बेटे को कॉल किया था। कहा कि उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया है। इस पर परिजन मौके पर पहुंचे और अंजुबाला को अस्पताल पहुंचाया।

डेढ़ लाख की अवैध मांग भी

बेटे अनमोल ने आरोप लगाया कि काम को लेकर मां को अतिका अहमद, शारदा बंशीवाल, जया वीरवाल, दिनेश मीणा ने मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। ये लोग मां की जगह अपने परिचितों को नियुक्त करना चाहते थे। वे मां को कहते थे कि तुम्हे नौकरी करनी है तो डेढ़ लाख रुपए दे दो। ऐसे में मां मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताडि़त थी। यह बात मां ने परिवार को बताई थी।

वीडियो आया सामने

परिजन दीपक पामेचा, लोकेश कोठारी, अनिल पितलिया, सुमन कोठारी, कौशल कोठारी आदि की मौजूद में भी उच्चाधिकारियों की ओर से प्रताडि़त करना बताया। धार्मिक भेदभाव का भी आरोप लगाया। परिजनों ने पुलिस को इसका वीडियो उपलब्ध कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। बेटे अनमोल दलाल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू की।