24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में फिर चाकूबाजी , अब 11वीं के छात्र ने दोस्त पर चलाया चाकू, एक घायल

Udaipur Stabbing Case In Private School: एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित छात्र के हाथ पर चोट लगी। पुलिस ने हमला करने वाले तीनों छात्रों को डिटेन कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

उदयपुर में छात्र देवराज के साथ हुई चाकूबाजी के बाद की फाइल फोटो

Rajasthan Crime News: उदयपुर निजी स्कूल में चाकूबाजी का मामला सामने आया। शुक्रवार को एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र चाकू लेकर पहुंच गया। उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक छात्र पर हमला किया। चाकू से छात्र घायल हुआ, लेकिन गनीमत रही कि गहरी चोट नहीं आई। पिछली घटना से सबक लेते हुए प्रतापनगर थाना पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई कर तीन छात्रों को डिटेन कर लिया।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। ऐसे में शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे स्कूल के बाहर तीन छात्रों ने एक छात्र को रोका और मारपीट कर दी। इस दौरान एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया। पीड़ित छात्र के हाथ पर चोट लगी। पुलिस ने हमला करने वाले तीनों छात्रों को डिटेन कर लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। इधर, स्कूल प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों को तलब किया है।

यह भी पढ़ें : ACB की कार्रवाई से मचा हड़कंप, होमगार्ड जवान को ऐसे रंगे हाथ रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले भी सरकारी स्कूल के समीप 10वीं क्लास के बच्चे ने दोस्त को दिन दहाड़े चाकू से वार करके घायल कर दिया था। मामला काफी गरमा गया था और उदयपुर में कारों को आग लगा दी थी और इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी थी। घायल छात्र देवराज की अस्पताल में इलाज चलने के दौरान मौत हो गई थी। मामले में स्कूल प्रबंधन की भी कई लापरवाही सामने आई थी।