21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीरा कॉलेज में भौतिक विज्ञान व गणित में पद स्वीकृत

राजस्थान मिशन 2030 के तहत अगस्त में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद के दौरान की गई मांग धरातल पर नजर आने लगी है। ऐसा ही एक वाकया उदयपुर के मीरा कन्या महाविद्यालय में हुआ था।

less than 1 minute read
Google source verification
मीरा कॉलेज में भौतिक विज्ञान व गणित में पद स्वीकृत

मीरा कॉलेज में भौतिक विज्ञान व गणित में पद स्वीकृत

उदयपुर. राजस्थान मिशन 2030 के तहत अगस्त में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद के दौरान की गई मांग धरातल पर नजर आने लगी है। ऐसा ही एक वाकया उदयपुर के मीरा कन्या महाविद्यालय में हुआ था। जानकारी के अनुसार अगस्त माह में मीरा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवाद किया था। इस वार्ता के दौरान कॉलेज की छात्रा ने मुख्यमंत्री से कॉलेज में भौतिक विज्ञान व गणित का संकाय खोलने की मांग की थी। इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत इसकी घोषणा की थी। इसी घोषणा को सरकार ने अमलीजामा पहना दिया है। इसके तहत कॉलेज शिक्षा के शासन उप सचिव प्रथम बृजमोहन नोगिया ने 19 सितंबर को आदेश जारी कर इन दोनों विषयों में पदों के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। नई कॉलेज प्रयोगशाला कक्ष के निर्माण के प्रस्ताव के संबंध में आयुक्तालय ने वर्तमान कॉलेज में विद्यमान भवन को ध्यान में रखकर दुबारा प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं।

छह पद किए स्वीकृत

शासन उप सचिव प्रथम के जारी आदेशानुसार मीरा कन्या महाविद्यालय में भौतिक और गणित विषय के लिए पद स्वीकृत किए हैं। भौतिक विज्ञान में दो और गणित में दो सहायक आचार्य के पद, इसके अलावा एक प्रयोगशाला सहायक व एक प्रयोगशाला वाहक सहित कुल छह पदों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। ये सभी पद राजसेस सोसायटी के अधीन रहेंगे।

इनको भी लगाया जा सकेगा

जारी आदेशानुसार सोसायटी के तहत कार्मिक उपलब्ध होने तक इस महाविद्यालय में विद्या संबल मॉडल पर विषय विशेषज्ञ अनुभवी व्यक्तियों को गेस्ट फेकल्टी के रूप में, विद्यमान नियमित कार्मिकों को आवश्यकता के अनुसार लगाया जा सकता है।