
Rajasthan Aqi Today: मौसम में सर्दपन आने के साथ ही राजस्थान के ज्यादातर शहरों की आबोहवा खराब होने लगी है। उदयपुर सहित पूरे प्रदेश के अनेक हिस्सों में इन दिनों वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) में उछाल देखा गया है। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर का ही नतीजा है कि शहर का वायु प्रदूषण मध्यम श्रेणी में पहुंच गया है। गुरुवार को उदयपुर का एक्यूआइ 94 दर्ज किया गया। यानी प्रदूषण के मध्यम स्तर के नजदीक पहुंच गया। ऐसे में उदयपुर येलो जोन में है।
राजस्थान में गुरुवार को हवा में प्रदूषण का स्तर जयपुर में 148, झुंझुनू में 119, झालावाड़ में 152, जैसलमेर में 194, भिवाड़ी में 276, भरतपुर में 169, बीकानेर में 187, राजसमंद में 102, सीकर में 138, टोंक में 202, बाड़मेर में 92, बूंदी में 163, भीलवाड़ा में 128, कोटा में 138, पाली में 60, बारां में 135, चूरू में 158, चित्तोड़गढ़ में 162, दौसा में 171, जोधपुर में 132, प्रतापगढ़ में 110 और अलवर में 94 दर्ज किया गया है। हालांकि 27 अक्टूबर को उदयपुर शहर का एक्यूआइ संतोषजनक रहा है।
उदयपुर में दस दिनों का एक्यूआइ
दिनांक---एक्यूआइ
18------अक्टूबर 96
19------अक्टूबर 116
20------अक्टूबर 115
21------अक्टूबर 109
22------अक्टूबर 105
23------अक्टूबर 103
24------अक्टूबर 101
25------अक्टूबर 104
26------अक्टूबर 94
27------अक्टूबर 75
वायु प्रदूषण का कारण
प्राय: वायु प्रदूषण का कारण उद्योगों की चिमनी से निकलते धुएं को माना जाता है। लेकिन इन दिनों जिन क्षेत्रों में उद्योग इकाई ज्यादा संख्या में नहीं है, वहां भी प्रदूषण का स्तर ज्यादा पहुंच रहा है। जबकि उदयपुर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने का कारण टूटी सड़कों से उडती धूल, फेक्टि्यां आदि भी रहे हैं। इसके अलावा जलाए जाने वाला कचरा भी इस प्रमुख कारण माना जा रहा है। जो शहर की आबोहवा को दूषित कर रहा है।
एक्यूआइ का ये है पैरामीटर
0 और 50 के बीच एक्यूआइ को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम' माना जाता है। जबकि 201 और 300 के बीच 'खराब' तथा 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' तथा 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।
Published on:
28 Oct 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
