चंदनसिंह देवड़ा/उदयपुर. शहर के डबोक थाना क्षेत्र मेंं बदमाशोंं ने एसबीआई एटीएम को काटकर 18 लाख रूपए पार कर लिए हैंं। उदयपुर चित्ताैैड़ हाईवे पर थाने से कुछ ही दूरी पर लगे इस एटीएम मेंं वारदात हुई लेकिन किसी को भनक तक नहींं लगी। पुलिस सीसीटीवी मेें कैद हुए बदमाशोंं की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार, डबोक थाने के ठीक सामने पेट्रोलंपप के समीप स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को बदमाशोंं ने निशाना बनाया। स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आए पांंच नकाबपोश लुुटेरों ने एटीएम को काटकर करीब 18 लाख रूपये लूट लिए। इस पूूरे घटनाक्रम के दौरान लुुटेरों के दो साथी एटीएम के बाहर रैकी करते रहे तो वहीं अन्य तीन लुुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और रूपये लूटकर मौके से फरार हो गये।
पुलिस थाने के सामने हुई इस लूट की जानकारी मिलते ही पूूरे महकमे में हड़़कंप मच गया और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुुटेरों की तलाश में जुट गई है। डबोक पुलिस थाने के ठीक सामने महज सौ फीट की दूूरी पर हुई यह लूट पुलिस के ढुलमुल रवैये की पोल खोल रही है।