23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान ! हिरणमगरी-मादड़ी को जोड़ने वाला पुल 6 माह तक बंद

मादड़ी रोड और हिरणमगरी सेक्टर 3 को जोडऩे वाली पुलिया तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को मार्ग अवरुद्ध करते हुए पुलिया तोडऩे का काम शुरू कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
सावधान ! हिरणमगरी-मादड़ी को जोड़ने वाला पुल 6 माह तक बंद

सावधान ! हिरणमगरी-मादड़ी को जोड़ने वाला पुल 6 माह तक बंद

उदयपुर . मादड़ी रोड और हिरणमगरी सेक्टर 3 को जोडऩे वाली पुलिया तोड़कर नया पुल बनाया जा रहा है। इसको लेकर शुक्रवार को मार्ग अवरुद्ध करते हुए पुलिया तोडऩे का काम शुरू कर दिया गया। ऐसे में अब मादड़ी से नदी पार हिरणमगरी जाने के लिए दो किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा। यहां फोरलेन पुलिया बनाई जा रही है, लेकिन महज 20 साल पहले बने पुल को तोडऩे पर लोगों ने धन की बर्बादी भी कहा है। आयड़ नदी मादड़ी और हिरणमगरी को दो हिस्सों में बांटती है। दोनों क्षेत्रों को जोड़ते हुए वर्ष 2004-05 में एफसीआइ गोदाम के सामने पुलिया बनाई गई थी। हिरणमगरी सेक्टर 3, 4 व 5 आवासीय कॉलोनी से मादडी इण्डस्ट्रीज एरिया का जुड़ाव हुआ। ऐसे में दोनों क्षेत्रों से हजारों लोगों की आवाजाही इस पुल से होती है।

यूडीए ने यह की तैयारी

इस कार्य के लिए 9.84 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। सितम्बर में कार्यादेश जारी किया जा चुका था। नदी पेटे में काम 15 दिन पहले शुरू कर दिया गया था। अब फोरलेन ब्रिज निर्माण का काम पूर्ण होने तक यातायात बंद रहेगा। अधिक आवाजाही की स्थिति में पुल छोटा पड़ने लगा था।

इसलिए महत्वपूर्ण रहा है पुल

ब्रिज के दक्षिण की तरफ हिरण मगरी उपनगरीय क्षेत्र है, जहां घनी आबादी है और उत्तर की तरफ मादड़ी इण्डस्ट्रीयल एरिया के साथ ही राणाप्रताप रेलवे स्टेशन है। ऐसे में लोगों की आवाजाही का अहम जरिया यह पुल रहा है। आयड़ नदी के उत्तर की तरफ व पुल के आगे कानपुर, कलहड़वास, भोइयों की पचोली, डांगियों की पंचोली, मटून गांव के लोगों की हिरण मगरी क्षेत्र में आवाजाही भी इस पुल से सुगम मानी जाती रही है।

20 साल पहले बनी थी पुलिया

50 हजार लोगों के लिए सुविधा

06 माह में तैयार होगा नया पुल

10 करोड़ रुपए करीब होंगे खर्च