
गज़ल गायक चंदनदास को मिला लाइफटाइम अचीवमेन्ट अवार्ड
उदयपुर. संगीत एवं कला के क्षेत्र में अग्रणी अंतरराष्ट्रीय संस्था सृजन द स्पार्क के उदयपुर चेप्टर की ओर से रविवार को लोक कला मंडल में बॉलीवुड गायिका प्रतिभासिंह बघेल की संगीतमयी शाम का आयोजन किया गया। बघेल ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मोहित कर दिया। गायक अनिल श्रीवास्तव ने किशोर कुमार की आवाज में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उनके गीतों को आवाज दी।
इस अवसर पर प्रसिद्ध गजल गायक चंदनदास को इस वर्ष का Òलाइफ टाइम अचीवमेन्टÓ सहित 6 को कला प्रेरक अवार्ड से सम्मानित किया गया। वीडी पलुस्कर अवार्ड महाभारत सीरियल के एंकर हरीश भिमानी, ओंकारनाथ ठाकुर अवार्ड फिल्मी एवं टीवी एक्टर राजेश जैश, नंदलाल बोस अवार्ड वीणा कैसेट के चैयरमैन केसी मालू, अमीर खुसरो अवार्ड प्रसिद्ध गजल गायक, कंपोज़र एवं शायर उदयपुर निवासी डॉ. प्रेम भंडारी, मास्टर मदन अवार्ड मंजू शर्मा तथा खेमचंद प्रकाश अवार्ड से सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. विजय सक्सेना को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केसी मालू ने कहा कि संगीत व संस्कृति को संरक्षण देना जरूरी, लेकिन मुश्किल है। डॉ. प्रेम भण्डारी, डॉ. विजय सक्सेना, हरीश भिमानी, अनिल सिंघवी ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान संस्था के मुख्य संरक्षक आईजी कोटा रेंज प्रसन्न कुमार खमेसरा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, हिजिलि के मुनीष वासुदव, अनुपम निधि, एपेक्स अध्यक्ष राजेश खमेसरा, सचिव बृजेन्द्र सेठ, अब्बास अली बन्दुकवाला, डॉ. अजय मुर्डिया, पीएस तलेसरा, ओमप्रकाश अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक भूपेन्द्र श्रीमाली, श्याम एस सिंघवी, प्रकाश लोढ़ा, राजेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।
Published on:
08 Jan 2024 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
