21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Udaipur : 40 मार्गों पर 439.61 किलोमीटर सड़क निर्माण के काम चल रहे

पीडब्ल्यूडी की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
azadi123_1.jpg

उदयपुर. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग, उदयपुर की ओर से बुधवार को सेमीनार का आयोजन किया गया। गुलाब बाग स्थित पीडब्ल्यूडी कैम्पस के सेमीनार हॉल में आयोजित डिस्ट्रीक्ट रूरल रोड विषयक सेमीनार में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण में नई तकनीक के इस्तेमाल, प्रधानमंत्री ग्राम संड़क योजना के तीसरे चरण, ग्रामीण विकास में सड़क के महत्व आदि विषयों पर चर्चा की गई।
सड़क निर्माण में नई तकनीक का प्रयोग
पीडब्ल्यूडी के उदयपुर संभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय सक्सेना ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण के बारे में जानकारी दी। एसई सिटी अशोक शर्मा ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में सड़क निर्माण कार्यों, प्रस्तावों की चयन प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तीसरे चरण में उदयपुर जिले में 40 मार्गों पर 439.61 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण के लिए नवीन तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। इसके तहत प्लास्टिक वेस्ट, सेल फिल्ड कंक्रीट एवं रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सांसद, विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, सलूम्बर विधायक अमृत लाल मीणा, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, सेमारी प्रधान दुर्गाप्रसाद, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल, झाड़ोल प्रधान राधा देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों में सड़कों, पुलिया व अन्य कार्यों के प्रस्तावों को लेकर सुझाव दिए। इससे पूर्व उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलन कर सेमीनार की शुरुआत की। सेमीनार में विभाग के अन्य अधिकारी व संवेदक भी उपस्थित थे।