
जूनियर और सीनियर मिश्रित युगल में मेजबान राजस्थान सेमीफाइनल में
उदयपुर. उदयपुर के अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में मंगलवार से शुरू हुई नोर्थ जोन इंटर स्टेट बैडमिंटन चैम्पियनशिप के पहले दिन जूनियर मिश्रित युगल प्रतियोगिता में राजस्थान ने चंडीगढ को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसमें बालक एकल में शुभम पटेल ने मोहित सिंह को 21-9, 21-19 और बालिका एकल में योशिता माथुर ने इशिता को 10-21, 22-20, 21-18 एवम बालक युगल में खावर जमाल व मोहम्मद अमान ने देवेश और पोरूष को 21-18, 23-25 व 21-19 से हराया। वही सीनियर मिश्रित युगल प्रतियोगिता में राजस्थान ने पंजाब को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बुधवार सुबह टीम चैम्पियनशिप के फाइनल खेले जाएंगे और दोपहर में व्यक्तिगत मुकाबले शुरू होंगे। लेकसिटी उदयपुर में मदन लीला सेवा संस्थान परिवार और राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में चैम्पियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथी संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा थे। अध्यक्षता अजय कुमार सिंघानिया भारतीय बेडमिंटन संघ सचिव और विशिष्ट अथिति चंद्रसिंह कोठारी थे। इस मौके पर राजस्थान बैडमिंटन संघ के सचिव के के शर्मा और मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि बोर्ड के सेक्रेट्री भी मौजूद रहे। चैंपियनशिप के उद्घाटन के दौरान राजस्थानी संस्कृति की झलक भी देखने को मिली । उद्घाटन कार्यक्रम में राजस्थानी कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर 7 राज्यों से आए करीब ढाई सौ खिलाडिय़ों के बीच समा बांध दिया। प्रतियोगिता के उद्घाटन से पहले आयोजन समिति के सचिव यशवंत आंचलिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के रेफरी सूर्यवीर शर्मा और आयोजन समिति के चेयरमैन यशवंत आंचलिया ने बताया कि देर रात सेमीफाइनल मुकाबले होंगे।
Published on:
10 Oct 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
