
सरकार द्वारा लेपटॉप पाकर विद्यार्थियों के खिलखिलाए चेहरे
हेमन्त आमेटा/ भटेवर. उदयपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटेवर के विद्यार्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थी निःशुल्क लेपटॉप वितरण योजना के तहत भैरव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीण्डर में लेपटॉप वितरण किए गए। इस योजना के तहत मेधावी विद्यार्थियों का प्रोत्साहन करने के लिए लेपटॉप वितरण किया जाता है। इसके तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भटेवर में माध्यमिक परीक्षा अजमेर 2018 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए विद्यालय टॉप करने पर इशिता आमेटा, पुलकित आमेटा, जयदेव आमेटा, रामेश्वर लाल अहीर, चंचल लौहार को प्रोत्साहन के लिए निशुल्क लेपटॉप वितरण किए गए। इन लेपटॉप को पाकर विद्यार्थियों के चेहरे ख़ुशी से खिलखिला गए। मेधावी छात्रा इशिता आमेटा ने बताया कि सरकार की मेधावी विधार्थी लेपटॉप योजना में 10 वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर लेपटॉप मिला है इससे अब आगे की पढाई करने में आसानी रहेगी और आगे की कक्षाओं के लिए पढाई करने में सहायता मिलेगी। विद्यार्थी इसे पाकर बहुुुत खुश हो उठेेे।
Published on:
09 Oct 2018 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
