
मावली के बागोलिया बांध का फाइल फोटो
उदयपुर. बीते दो दशक से रीते पड़े मावली क्षेत्र के बागोलिया बांध को भरने का रास्ता साफ हो गया है। उदयसागर का पानी डायवर्ट करके बागोलिया बांध को भरा जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद कलक्टर ने डीएमएफटी से 190 करोड़ की डीपीआर स्वीकृत की है।
मावली क्षेत्र के लोगों की पेयजल व सिंचाई के पानी को लेकर बरसों से चली आ रही समस्या का अब जल्द ही समाधान होने की राह आसान हो गई है। कलक्टर अरविंद पोसवाल ने डीएमएफटी के तहत बांध में उदयसागर का पानी डायवर्ट करने की जल संसाधन विभाग की ओर से तैयार 190 करोड़ की डीपीआर को स्वीकृति प्रदान की। सालों से बागोलिया बांध को भरने को लेकर मांग की जा रही है। इसेे लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्रवासियों ने भी प्रयास किए। लेकिन, नतीजे तक नहीं पहुंचे। मावली विधानसभा क्षेत्र का यह मुख्य मुद्दा विधानसभा में भी कई बार उठा। बागोलिया बांध का फीडर उदयसागर की बायीं मुख्य नहर से निकलेगी। पानी की आवक होने के बाद 17 गांवों के लोगों को राहत मिलेगी।
नहर से जाएगा 180 एमसीएफटी पानी
गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मावली में आगमन पर बागोलिया की मांग प्रमुखता से रखी गई। इस पर मुख्यमंत्री ने कलक्टर को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए थे। कलक्टर ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। इसको लेकर बैठक में 180 एमसीएफटी पानी उदयसागर से नहर द्वारा बागोलिया बांध में डायवर्ट करने पर सहमति बनी।
क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध
बडियार ग्राम पंचायत में मावली-नाथद्वारा हाइवे पर स्थित बागोलिया बांध सन 1956 में बना था। बांध मावली से 6 किमी दूर है, जिससे पूरे क्षेत्र में पेयजल एवं सिंचाई का लाभ मिलेगा। यह तहसील क्षेत्र का सबसे बड़ा बांध है, जो 18 साल से खाली है। वर्ष 2006 में अच्छी बारिश होने पर अंतिम बार लबालब हुआ था। इसकी भराव क्षमता साढ़े 21 फीट है।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
मावली के बागोलिया बांध को भरने के लिए क्षेत्रवासी लंबे समय से मांग कर रहे थे। राजस्थान पत्रिका ने समय-समय पर समाचार प्रकाशित कर क्षेत्रवासियों की मांग को प्रमुखता से उठाया था। साथ ही अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का इस ओर ध्यानाकर्षण किया था। आखिर प्रशासन और सरकार ने इसे गंभीरता से लिया।
बागोलिया बांध : एक नजर
Published on:
16 Mar 2024 05:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
