
ग्राम पंचायत कैलाशपुरी में स्थित बप्पा रावल पैनोरमा आखिरकार तीन साल बाद शुक्रवार को फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इसकी शुरुआत उपखंड अधिकारी बड़गांव रमेश बहेडिया द्वारा की गई। क्षेत्र के आसपास के स्कूलों के विद्यार्थी पैनोरमा देखने पहुंचे और उपखंड अधिकारी के निर्देश पर बच्चों को नि:शुल्क पैनोरमा दिखाया गया। गौरतलब है कि बप्पा रावल पैनोरमा की दुर्दशा का मुद्दा राजस्थान पत्रिका ने उठाते हुए प्रशासन का ध्यान इस ओर केंद्रित किया था। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने मौका मुआयना किया और इसकी दशा सुधरवाई। अब 4 साल बाद इसे आम लोगों और पर्यटकों के लिए खोला गया है। इसके लिए टिकट्स भी निर्धारित किए गए हैं।
जल्द दिखाई जाएगी बप्पा रावल पर बनी फिल्म
पैनोरमा देखने पहुंचे स्कूली बच्चों से उपखंड अधिकारी ने महाराणा प्रताप, बप्पा रावल, मेवाड़ इतिहास से संबंधित कुछ सवाल जवाब भी किए। बच्चों को मेवाड़ के इतिहास के बारे में भी कुछ जानकारियां दी। उपखंड अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही इसका और सौंदर्यीकरण कर बप्पा रावल पर बनी फिल्म दिखाने का कार्य भी कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा, जिससे आम लोग मेवाड़ के इतिहास को जान सकेंगे। किसी भी कार्यक्रम करने से पूर्व उपखंड अधिकारी से स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा और कार्यक्रम के दौरान समय में कुछ छूट देने का प्रावधान भी रखा गया है। इस दौरान अशोक कुमार मोड, ग्राम पंचायत सरपंच नारायण लाल गमेती, उपसरपंच निर्भय सिंह देवड़ा ,ग्राम विकास अधिकारी विजय विजय खटीक स्थानीय पटवारी पुष्कर मेघवंशी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
पैनोरमा देखने के निर्धारित टिकट दरें इस प्रकार हैं -
भारतीय नागरिक - 10 रु.
छोटे बच्चे - 5 रु.
विदेशी नागरिक - 20 रु.
कैमरा ले जाने पर - 20 रु.
ड्रोन से शूटिंग पर - 100 रु.
इसके अलावा पैनोरमा परिसर के अंदर बर्थडे पार्टी या अन्य कोई भी छोटे कार्यक्रम आयोजित होने पर 1100 रुपए न्यूनतम राशि ली जाएगी।
पैनोरमा देखने का समय - प्रातः 9:00 से शाम को 6:00 बजे तक का निर्धारित किया गया है।
Published on:
24 Dec 2022 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
