
सावधान हो जाइए: किसी चुनौती से कम नहीं यहां पर बने हुए एनएच के बायपास से गुजरना
झाड़ोल. उदयपुर वाया कुण्डाल से गुजरात बॉर्डर को जोडऩे वाले भीलवाड़ा से गोदाणा तक बायपास के मार्ग पर गहरे हुए गड्ढों पर से गुजरना दिन-पे-दिन मुश्किल भरा साबित हो रहा है। आलम यह है कि गहरे गड्ढों से गुजरते समय लोडेड वाहनों की कमानी टूटने के साथ पानी भरे गड्ढों में वाहनों के एक ओर झुकने की समस्या दुर्घटना को निमंत्रण दे रही है। दुपहिया वाहन सवार तो आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। झाड़ोल- उदयपुर के बीच पेट्रोलपंप रोड पर दोनों ओर पानी निकासी नाली के अभाव में पानी भरा रहता है। पानी और गीली सड़क पर से गुजरते भारी वाहनों से गड्ढों की संख्या में नियमित इजाफा हो रहा है। दो-दो फीट के गहरे गड्ढों से सही सलामत बाहर आना भी वाहन चालकों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसा नहीं कि मामले की सूचना विभागीय ओहदेदारों को नहीं हो, लेकिन खामियों को लेकर व्यवस्था सुधार करने की बजाय जिम्मेदार तमाशा देख रहे हैं। जनप्रतिनिधि से लेकर स्थानीय लोगों के स्तर पर व्यक्तिश: भी आशंकाओं को लेकर शिकायत हो चुकी है, लेकिन मामले में न तो संवेदक की ओर से जिम्मेदारी दिखाई जा रही है और न ही विभाग के जिम्मेदार।
जल्द दूर करेंगे खामी
झाड़ोल बायपास पर बड़े गड्ढे होने की जानकारी मिली है। मंगलवार को संवेदक को पाबंद कर व्यवस्था सुधार कराया जाएगा। पुलिया निर्माण वाले स्थानों पर बनाए गए बायपास भी दुरस्त कराए जाएंगे।
शबीर अहमद, अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग उपखण्ड
Published on:
26 Feb 2019 12:38 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
