scriptभारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रामलला के साथ कराएगी भारत दर्शन, जानें क्या रहेगा यात्रा का शेड्यूल और किराया | Bharat Gaurav Tourist Train Rajasthan India Tour Schedule | Patrika News
उदयपुर

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रामलला के साथ कराएगी भारत दर्शन, जानें क्या रहेगा यात्रा का शेड्यूल और किराया

Bharat Gaurav Tourist Train : भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन भारत दर्शन करने वाले पर्यटकों के साथ आगामी 17 मई को राजस्थान के उदयपुर से रवाना होगी। यह चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर से सवारियां लेते हुए 12 दिन की विशेष यात्रा के बाद उदयपुर पहुंचेगी।

उदयपुरApr 29, 2024 / 08:54 pm

Suman Saurabh

Bharat Gaurav Tourist Train will provide Bharat Darshan know schedule and fare

उदयपुर। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए पुरी, गंगासागर, अयोध्या धाम यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये यात्रा दिनांक आगामी 17 मई को उदयपुर से रवाना होकर वाया चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर से सवारियां लेते हुए जाएगी। इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है।

इस यात्रा में पुरी में जगन्नाथ धाम, कोणार्क के सूर्य मंदिर, गंगासागर तीर्थ, कोलकाता के काली घाट मंदिर, जसडीह में बैधनाथ धाम, गया में महाबोधी मंदिर और विष्णुपद मंदिर, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा आरती और अन्य स्थानीय मंदिर तथा अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर और हनुमानगढ़ी तीर्थ जैसे विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।

यह ट्रेन (भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन) थ्री टीयर वातानुकूलित बोगी से सुसज्जित है। जिसमें 2 तरह के कैटेगरी ‘स्टैंडर्ड कैटेगरी’ व ‘कंफर्ट केटेगरी’ हैं। स्टैंडर्ड कैटेगरी का मूल्य 26,660/- रखा गया है, जिसमें एसी ट्रेन, नॉन-एसी आवास तथा नॉन-एसी बसों की व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट कैटेगरी का मूल्य 31,975/- रखा गया है, जिसके अंतर्गत एसी ट्रेन के साथ एसी आवास और एसी बसों की सुविधा मिलेगी।


कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल-आवास, खानपान सेवा, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी। इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी उपलब्ध है।

Home / Udaipur / भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रामलला के साथ कराएगी भारत दर्शन, जानें क्या रहेगा यात्रा का शेड्यूल और किराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो