
video : उदयपुर जिले के 558 परीक्षा केन्द्रोंं पर आयोजित हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
हेमन्त आमेटा/ भटेवर. गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में उदयपुर जिलेभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को दोपहर 12 से 1 बजे तक भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समन्वयक पंकज कुमार पंड्या ने बताया की इस वर्ष उदयपुर जिले में इस परीक्षा के अन्तर्गत जिले भर से राजकीय व निजी विद्यालयों के कक्षा 5 से 12 तक के करीब 53366 छात्र-छात्राओ ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लिया। इसके तहत परीक्षा जिले के विभिन्न स्कूलों में 558 परीक्षा केन्द्र बनाए गए। जिसमें सभी विद्यालयों के संस्थाप्रधान प्रभारी पर्यवेक्षक के रूप में मौजुद रहें। जिला सचिव ओमप्रकाश दशोरा ने तहसील प्रभारी के रूप में परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर 11 कंट्रोल रूप बनाकर मावली हरीश दाधिच, वल्लभनगर अशोक कुंवर, कानोड कविता धाकड, भीण्डर राजेन्द्र कुमार त्रीपाठी, केसरियाजी भैरूलाल, खेरवाडा कांतिलाल व सत्यनारायण, ऋषभदेव भैरूलाल चौबिसा, झाडोल नरेन्द्र कुमार जोशी, सराडा खेमराज सुथार, बडगॉव देवेन्द्र जोशी, गोगुन्दा कन्हैया लाल सोनी को परीक्षा का प्रभारी नियुक्त किया गया।
Published on:
25 Oct 2018 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
